— समाज कल्याण में मुख्य भूमिका निभाने वाले पंकज तोमर क्षत्रिय गौरव सम्मान से हुए सम्मानित
हंसपुरम।
अभिमन्यु क्षत्रिय सभा के द्वारा क्षत्रिय शक्ति महासम्मेलन एवं शस्त्र पूजन का आयोजन ग्राम परसौली हंसपुरम नौबस्ता में किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सनातन प्रहरी करौली शंकर महादेव महाराज एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया का स्वागत आयोजक एवं सभा अध्यक्ष पंकज तोमर के द्वारा माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंटकर किया गया। जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया ने कहा कि क्षत्रिय समाज के संगठन चाहे कितने भी हो किंतु सभी क्षत्रिय एक है।
उन्होंने खुले मंच से पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा बड़े भाई का फर्ज निभाने को तैयार हूं। अपने से छोटों को स्नेह तथा वरिष्ठों को सम्मान देना उनके संस्कार में है। वहीं दूसरी ओर मुख्य अतिथि सनातन प्रहरी श्री करौली शंकर महादेव महाराज ने कहा कि समाज को एकजुट करने का जो कार्य जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया कर रहे हैं वह सराहनीय हैं। कार्यक्रम में पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश संगठन मंत्री पंकज राजावत ने कहा कि मानव सेवा परमो धर्मा के आधार पर ही संगठन कार्य करे तथा युवा वर्ग भी समाज कल्याण में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।
प्रदेश महामंत्री धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि निर्बल तथा निर्धन वर्ग के नौनिहालों को बेहतर शिक्षा तथा वंचितों को अधिकार दिलाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया ने श्रेष्ठ कार्य करने तथा समाज कल्याण में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अभिमन्यु क्षत्रिय सभा अध्यक्ष पंकज तोमर को क्षत्रिय गौरव सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से धीरेंद्र भदौरिया, पंकज राजावत, नवरंग सिंह सेंगर, राम औतार भदौरिया, बलवान चंदेल, संदीप परिहार, लाखन सिंह, रमेश राजावत, नितिन चतुर्वेदी, विकास त्रिपाठी समेत काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।