इंदौर,
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जब एक महिला और एक लड़की अपने घरों के बाहर रंगोली बना रही थी, तभी एक नौसिखिए लड़के ने कार से उन्हें कुचल दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जबकि 17 साल के आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई. पीड़िताओं की पहचान प्रियांशी प्रजापति (21) और नव्या प्रजापति (14) के रूप में हुई है. ये दोनों एरोड्रोम थाना इलाके में अपने घरों के बाहर रंगोली बना रही थीं तभी उन्हें एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया.
17 साल का आरोपी हिरासत में
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, डीसीपी ने बताया कि घटना के बाद मौके से भाग गए ड्राइवर को बेटमा इलाके से हिरासत में ले लिया गया और कार भी जब्त कर ली गई. उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दोनों महिलाएं अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर
पुलिस अधिकारी ने कहा, “नौसिखिया कार चालक ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह 17 साल का है. हम उसकी उम्र की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं. वह अपने एक परिचित की कार चला रहा था.” कार से कुचले जाने के बाद बुरी तरह घायल हुए पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उन्होंने बताया कि इनमें से एक की हालत गंभीर है. हिट-एंड-रन की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.