अहमदाबाद
इस वक्त न्यूजीलैंड की दो-दो क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है। पुरुष टीम टेस्ट सीरीज तो महिला टीम वनडे श्रृंखला खेलने भारत आई हुई है। रोहित शर्मा, विराट कोहली सरीखे सितारों से सजी भारतीय मेंस टीम को न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में हरा दिया। 12 साल बाद भारतीय टीम अपने घर पर टेस्ट सीरीज हार चुकी है। भारतीय खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है। खिलाड़ियों को दिवाली के दिन भी प्रैक्टिस करना पड़ेगा। ऐसे माहौल के बीच भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड की वुमेंस टीम को वनडे श्रृंखला में हरा दिया।
स्मृति का शतक, हरमन की फिफ्टी
दरअसल, तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर पर थी। मंगलवार को तीसरा और सीरीज का डिसाइडर मैच खेला गया। ब्रुक हैलिडे की 86 रन की पारी ने न्यूजीलैंड को खराब शुरुआत से उबारते हुए 232 रन तक पहुंचा दिया। इस मामूली लक्ष्य को भारतीय महिला टीम ने 45वें ओवर में ही चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने दमदार शतक ठोका। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद अर्धशतक लगाया और भारतीय टीम को सीरीज जिता दी। गेंदबाजी में अनुभवी दीप्ति शर्मा ने तीन जबकि प्रिया मिश्रा ने दो विकेट लिए।
बेकार गई हैलिडे की पारी
भारतीय गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही सटीक लाइन-लेंथ से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार थ्रो पर सूजी बेट्स के रन आउट होने से भारत को पहली सफलता मिली। शानदार लय में चल रही न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (नौ रन) का बल्ला भी मैच में नहीं चला। जॉर्जिया प्लिमर ने 39 तो मैडी ग्रीन 19 रन बनाए। हैलिडे ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए।