बीएचईएल भोपाल यूनिट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

भोपाल।

बीएचईएल भोपाल यूनिट के कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन ने 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया। उन्‍होंने दैनिक कार्यकलापों में और अधिक सजगता व पारदर्शिता अपनाने पर जोर दिया। सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता व उचित दिशानिर्देशों—नीतियों के पालन द्वारा ही संगठन को और अधिक उँचाई पर ले जा सकते हैं। इस अवसर पर सभी विभागों में भी विभागाध्यक्षों द्वारा कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई गई।

स्‍वागत संबोधन में प्रमुख पंकज पराड़कर, सतर्कता प्रमुख ने सभी को जागरूकता सप्ताह के महत्व की जानकारी देते हुए मुख्य सतर्कता आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान माह के दौरान दिनांक 15, 18 एवं 25 अक्टूबर को विक्रम हायर सेकेंड्री स्कूल, पिपलानी, जवाहर लाल नेहरू विद्यालय, हबीबगंज एवं कस्तूरबा नर्सिंग कालेज, हबीबगंज में “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर कई प्रतियोगिताओं यथा चित्रकला, हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय में निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

चित्रकला में प्रथम स्थान रुद्रेश गिरि, द्वितीय स्थान अनुष्का साहू एवं तृतीय स्थान मुस्कान नागेश्वरी ने प्राप्‍त किया। इसमें 75 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय में निबंध लेखन में प्रथम स्थान अर्पिता मांझी, द्वितीय साक्षी जोशी एवं तृतीय स्थान दीपशिखा पंडाग्रे ने प्राप्‍त किया। इसी प्रकार अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जज़ा खान, द्वितीय स्थान पर अक्षिता जैन एवं सिया गौतम, और तृतीय स्थान पर मिहिका मोनिया एवं प्रांजली कुलकर्णी रही।

प्रतियोगिता में 52 एवं अंग्रेजी में 202 विद्यार्थियों नें प्रतिभागिता की। इसी अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सुश्री निमिषा नायर (अंग्रेजी), द्वितीय श्वेता रानी (हिन्दी) एवं तृतीय स्थान मनीषा एस. जोन (अंग्रेजी) ने प्राप्‍त किया। इन सभी प्रतियोगिताओं में 2608 विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

About bheldn

Check Also

लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा उगते हुए सूर्य को उषा अर्घ्य अर्पण किया पारण

भोपाल। महापर्व छठ के चौथे दिन शुक्रवार को सूर्यदेव की आराधना एवं छठ मैया की …