नई दिल्ली,
वक्फ बोर्ड पर बनी जेपीसी की बैठक में मंगलवार को हंगामा हो गया. दिल्ली वक्फ बोर्ड की टीम जेपीसी बैठक में गई तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और कहा कि ये इलीगल है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया.
कुछ विपक्षी सांसदों ने कहा कि ऐडमिनिस्ट्रेटर और नॉन मुस्लिम वक्फ के बारे में क्या बताएंगे. जब कि कानून में है कि नॉन मुस्लिम वक्फ में नहीं हो सकते. तो सत्ता पक्ष के एक सदस्य ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब सीएम थे तब उन्होंने भी एक हिंदू ऐडमिनिस्ट्रेटर को दिल्ली वक्फ बोर्ड का बनाया था.
कल्याण बनर्जी ने कहा कि उस दिन नासिर हुसैन और अभिजीत गंगोपाध्याय में बहस चल रही थी. अभिजीत चिल्ला रहे थे. मैंने पूछा तो मुझे गंदी-गंदी मां बाप की गाली देने लगे. मुझे अपशब्द कहे. तब मैंने रिएक्ट किया. वो बोले कि मुझे मारेंगे.
वो कुर्सी छोड़ कर मेरे पास आ गए
कल्याण बनर्जी ने कहा कि चेयरमैन रूम में नही थे. पर तब तक चेयरमैन आ गए. चेयरमैन ने मुझको डांटा उन पर नरम रहें. जिससे मैं परेशान हो गया. मैने परेशान होकर बोतल टेबल पर मार दिया. खून जब हाथ से निकला तो मैंने बोतल छोड़ी. मेरा ऐसा इरादा नहीं था. मैने 4 बार सॉरी बोला.
उन्होंने कहा कि अभिजीत को चुनौती की हिम्मत है तो 30 मिनट तक वो सुप्रीम कोर्ट में बहस कर लें. पता चलेगा कि कैसे आदमी और वकील/जज हैं. कॉलेजियम में उसके 2 जज हैं, जिसके चलते वो जज बन गए. वो न्यायपालिका पर ब्लैक स्पॉट हैं.