भिंड
ना उम्र की सीमा हो ना प्यार के बंधन… इस गजल को मध्य प्रदेश के भिंड में घटित एक घटना चरितार्थ कर रही है। । ब्राजील की एक महिला ने भिंड के रहने वाले युवक से शादी रचाने पहुंच गई है। युवक महिला के बेटे की उम्र का है। अब इसकी चर्चा भिंड में खूब हो रही है। भिंड के रहने वाले पवन गोयल और ब्राजील निवासी रोजीनाइड सिकेरा जल्द ही शादी करने वाले हैं। इस विशेष विवाह के लिए उन्होंने भिंड अपर कलेक्टर के यहां आवेदन भी दिया है।
एक साल पहले हुई थी मुलाकात
बताया जा रहा है कि इन दोनों की मुलाकात लगभग एक साल पहले गुजरात स्थित कच्छ में हुई थी। उस दौरान रोजीनाइड भारत घूमने के लिए आई थी। वहां उनकी मुलाकात कच्छ में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे पवन से हुई। मुलाकात के बाद दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई। फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। आलम ये हुआ कि दोनों ने अपने प्यार का इजहार भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही किया। ब्राजील निवासी रोजी शादी के लिए भिंड आ गई।
तकनीक ने किया भाषा के अवरोध को खत्म
भिंड के पास नयापुरा गांव के रहने वाले पवन हिंदी भाषी हैं जबकि पुर्तगाली भाषा बोल कर अपना पूरा जीवन बिताने वाली रोजी के बीच भाषा एक बड़ी समस्या थी। ऐसे में दोनों ने गूगल ट्रांसलेट की मदद ली, धीरे धीरे बात समझ में आने लगी, दोनों ने इसके बाद व्हॉट्सएप पर बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे ब्राजीलियन भाषा सीखने के बाद पवन और रोजीनाइड ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया।
आठ अक्टूबर को आ गई भारत
प्रेमिका रोजी 8 अक्टूबर को भारत आ गई। अब पवन और उनके परिवार के साथ रह रही है। इस दौरान वह घर परिवार के लोगों को समझ रही है। साथ ही उनसे घुलने मिलने की कोशिश कर रही है।
विशेष विवाह के लिए अनुमति का इंतजार
दोनों ही एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं लेकिन अलग देश अलग धर्म होने की वजह से कुछ समस्याएं हैं। इसलिए विशेष विवाह के लिए दोनों ने भिंड में अपर कलेक्टर न्यायालय में शादी के लिए आवेदन किया है। विशेष विवाह अधिकारी और भिंड अपर कलेक्टर एलके पांडे ने कहा कि इन प्रेमी युगल का आवेदन विशेष विवाह के तहत आया है, जिस पर विचार किया जा रहा है। यदि किसी तरह की समस्या या आपत्ति नहीं आती है तो इस पर आगे कार्रवाई होगी। साथ ही साथ संबंध में भारतीय और ब्राजीलियन दूतावास को भी जानकारी दी जा रही है।