बुरहानपुर में हनुमान साइजिंग में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

बुरहानपुर

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर के भीषण आगजनी की घटना सामने आई है। आगजनी एक मिल में लगी है। शहर के आलमगंज वार्ड में हनुमान साइजिंग में भीषण आग लगी है, जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। वहीं, घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक फायरफाइटर मौके पर पहुंचकर बेकाबू आग पर कंट्रोल पाने की कोशिश कर रहे हैं।

दरअसल, हनुमान साइजिंग में एक बार फिर भयंकर आग लगी है। वहीं, आगजनी की जानकारी मिलते ही संचालक रवि पोद्दार, राम अवतार पोद्दार और जगदीश जी लाड मौके पर पहुंच गए है। इसके साथ ही घटना की सूचना लगते ही कई थाना प्रभारी एसडीम पल्लवी पौराणिक, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, तहसीलदार मौके पर पहुंच गए हैं।

कैमिकल की वजह से भड़की आग
मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय साइकल फैक्ट्री में ज्यादा मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग और ज्यादा भड़क गई है।

About bheldn

Check Also

राजस्थान: मैं बोल रहा हूं, मतलब मुख्यमंत्री जी बोल रहे हैं, किरोड़ी के बयान ने चढ़ाया सियासी पारा

टोंक राजस्थान के टोंक जिले में समरावता गांव में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस और …