OMG! भोपाल में कम हो गए इतने वोटर, आखिर आसमान खा गया या जमीन निगल गई, सामने आई ये वजह

भोपाल

राजधानी भोपाल में महज छह महीने में 1327 वोटर घट गए हैं। भोपाल में जहां लोकसभा चुनाव में 21 लाख 15 हजार 397 मतदाता थे, वहीं अब वह संख्या घटकर 21 लाख 14 हजार 70 आ गई है। जिनकी संख्या घटी है उनमें से सबसे ज्यादा पुरुष मतदाता 1300, जबकि महिला मतदाता 25 और थर्ड जेंडर 2 कम हुए हैं। मतदाताओं की संख्या कम होने के पीछे की वजह विद्यार्थी मतदाता हैं, जो अब कहीं और चले गए। वहीं, कुछ लोगों की मौत भी हो गई जबकि कुछ लोग अन्य जिलों में चले गए हैं। हालांकि सिर्फ मतदाता ही नहीं पोलिंग बूथ भी घटे हैं।

भोपाल जिले की विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा 14 बूथ भोपाल उत्तर विधानसभा में कम हुए हैं, जबकि हर चुनाव में यहां के बूथ पर देर तक मतदाताओं की अधिक भीड़ रहती है। वहीं, दूसरी ओर, हुजूर में 8 और बैरसिया विधानसभा में 7 मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। जबकि नरेला विधानसभा में न बूथ कम हुआ है और न ही बढ़ा है। उधर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम में 3 बूथ बढ़ाए गए हैं। वहीं, भोपाल मध्य में 3, गोविंदपुरा में 6 बूथ कम किए गए हैं। अब पोलिंग बूथ की संख्या 2029 रह गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान संख्या 2034 थी।

1 जनवरी से जुड़ेंगे नए वोटर
निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार नए निर्देशों के अनुसार 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष उम्र पूरी कर रहे युवाओं के नाम वोटिंग लिस्ट में जोड़े जाएंगे। जिनके नाम वोट लिस्ट में नहीं है या फिर वे एक पते से दूसरे पते पर चले गए हैं, उनके नाम भी अगले 1 महीने तक लिस्ट में जुड़ सकेंगे। ऐसे नागरिक 28 नवंबर तक दावे-आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। निर्वाचन कार्यों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी विशेष कैंप 9, 10, 16 और 17 नवंबर को कैंपों में रहकर नाम जोड़ने-घटाने का काम करेंगे। सभी दावे एवं आपत्तियों का निराकरण अंतिम 24 दिसंबर को किया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को होगा।
लंबी लाइनों में परेशान नहीं होंगे वोटर्स, महाराष्ट्र-झारखंड में कुर्सी-बेंच की सुविधा से सजे होंगे पोलिंग बूथ

इन कैंपों में लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची तैयार होने तक जिनकी मृत्यु होगी, उनके नाम सूची से काटे जाएंगे। जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष हो रही है, उनके नाम जोड़े जा सकेंगे। वहीं, बाहर से आए मतदाताओं के भी संबंधित विधानसभा में अपना नाम जुड़वा सकेंगे। अगर किसी नागरिक को काई समस्या आए तो वह टोल फ्री नंबर 1950 में संपर्क करके भी नाम जुड़वा सकेंगे।

About bheldn

Check Also

कमलनाथ और दिग्विजय ने कांग्रेस से बनाई दूरी! जीतू पटवारी की बैठक में नहीं पहुंचे, रिजल्ट से पहले एमपी में बड़ी हलचल

भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति ने भोपाल में अपनी पहली बैठक …