बीएचईएल झांसी में में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का समापन
झांसी।
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, झाँसी में सतर्कता जागरुकता समारोह 2024 के समापन समारोह का आयोजन किया गया । इस वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक विषयवस्तु “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” के साथ मनाया जा रहा है। सतर्कता विभाग के विभागाध्यक्ष ने सप्ताह में अयोजित कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। सप्ताह के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें भेल शिक्षा निकेतन एवं सेंट जेवियर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, भेल के कर्मचारीगण, उनके बच्चे एवं स्पाउज शामिल रहे । विजेता प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया एवं भेल की तरफ से प्रमाण-पत्र वितरित किये गये ।
मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक एवं इकाई प्रमुख विनय निगम ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि “ भेल हमेशा से अपने कार्यकलापों में पारदर्शिता को प्राथमिकता देता है और इसके प्रचार-प्रसार में तत्पर रहता है । हमें सतर्कता को केवल एक सप्ताह के रूप में नहीं अपितु इसे निरंतर अपने जीवन में अपनाना चाहिए” । साथ ही श्री निगम ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर भेल के मुख्य अतिथि के अलावा महाप्रबंधकगण, सभी विभागाध्यक्ष, डीआरओ, यूनियन/ एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारीगण, स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही । कार्यक्रम का संचालन सतर्कता विभाग प्रमुख उपेंद्र कुमार सिंह एवं तकनीकी समन्वयन नीरज कुमार, उप प्रबंधक (सतर्कता) ने किया ।