कर्मचारी को हर कार्य पारदर्शिता व ईमानदारी से करना चाहिए: एस एम रामनाथन

बीएचईएल भोपाल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पुरस्कार वितरण

भेल, भोपाल।

शनिवार को बीएचईएल भोपाल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के सफल आयोजन के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस एम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक, मुख्य अतिथि तथा ओंकारनाथ गुप्ता, पूर्व प्रधान जिला न्यायाधीश एवं राज्य सूचना आयुक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में पंकज पराडकर, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, सतर्कता विभाग, सभी महाप्रबंधक तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।

रामनाथन ने इस अवसर पर कहा कि सतर्कता एक निरंतर प्रक्रिया है । इसे सभी को अपनें व्यवहार में शामिल करना चाहिए तथा कर्मचारी को हर कार्य पारदर्शिता व ईमानदारी से करना चाहिए। श्री गुप्ता ने अपनें उद्बोधन में कहा कि सतर्कता व ईमानदारी का भाव विद्यार्थी काल से ही निरूपित करना चाहिए ताकि बड़े होकर जब वे विभिन्न पदों पर जाएं, तो पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा की राह और दृढ हो सके। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत बीएचईएल भोपाल के सतर्कता विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसके अंतर्गत विभाग द्वारा विक्रम स्कूल, जवाहर स्कूल, शासकीय उ.मा. विद्यालय, आदमपुर छावनी और कस्तूरबा कॉलेज में विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर विभाग प्रमुख श्री पंकज पराड़कर ने इस वर्ष की सतर्कता थीम ““सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”” पर अपनें स्वागत सम्बोधन में सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे सतर्कता सप्ताह के दौरान वयस्कों एवं बच्चों को मिलाकर लगभग 7500 से अधिक को सत्यनिष्ठा कि शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम का संचालन गुणता नियंत्रण के अभिषेक गर्ग एवं सतर्कता विभाग के राजीव रॉय और केशव कुमार ने किया।

About bheldn

Check Also

सेंट जॉन्स ईएलसी चर्च में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

भेल भोपाल। सेंट जॉन्स ईएलसी चर्च में रविवार को युवक—युवती संग रविवार मनाया गया, जिसमें …