सत्ता में आए तो विश्वासघात करेंगे, देश को लूटेंगे… ‘खटाखट गारंटी’ पर बीजेपी ने कांग्रेस पर छोड़े तीखे तीर

नई दिल्ली

बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। त्रिवेदी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह जनता के साथ विश्वासघात करेगी और उनकी संपत्ति लूटेगी। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखेगी।

त्रिवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हालिया बयान की आलोचना करते हुए कहा, ‘कांग्रेस प्रमुख ने जो कहा, उससे साफ पता चलता है कि अगर धन, जो लोगों के लिए एक संपत्ति और समृद्धि होना चाहिए, कांग्रेस के हाथों में जाता है, तो यह एक आपदा बन जाता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, जिस तरह से हम लोगों के कल्याण के लिए काम करते हैं, पिछले 1-2 बजट में, हमने लग्जरी वस्तुओं पर कर और शुल्क बढ़ाया है, लेकिन जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। कांग्रेस जैसे कुछ लोग ऐसे हैं कि सत्ता में आने के बाद धन लूटते हैं और लोगों को उनकी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखते हैं।’

मनोज तिवारी भी कांग्रेस पर बरसे
त्रिवेदी अकेले नहीं हैं जिन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष को पार्टी के भीतर सराहा नहीं जाता है और प्रियंका गांधी की नामांकन प्रक्रिया के दौरान पार्टी ने उनसे मुंह मोड़ लिया था। उन्होंने यह भी कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे निराश हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा, “कांग्रेस पार्टी आगामी महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों में भारी हार की ओर देख रही है, यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी हताशा में डूबी हुई है। कल मल्लिकार्जुन खड़गे के घबराहट भरे ट्वीट इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि कांग्रेस चुनावों में हार मान चुकी है।

‘कांग्रेस ने झूठ की खेती की है’
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने झूठ की खेती की है और लोगों में भ्रम पैदा किया है। आज हिमाचल हो या कर्नाटक, जहां भी उनकी सरकार है, उन्होंने हर जगह झूठ बोला है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महाराष्ट्र, हिमाचल, कर्नाटक और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। चुनाव आयोग को एक आचार संहिता लानी चाहिए कि अगर पार्टी वादे करती है और उसे पूरा नहीं करती है, तो उसे उस राज्य में चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए।’

About bheldn

Check Also

ब्रिक्स मुद्रा का कोई प्रस्ताव नहीं… ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

नई दिल्ली कतर में दोहा फोरम में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा …