MP: मृतक की गर्भवती पत्नी से साफ कराया गया स्ट्रेचर पर लगा खून, नर्सिंग ऑफिसर और आया सस्पेंड

डिंडोरी,

मध्य प्रदेश के डिंडोरी में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक गर्भवती महिला स्ट्रेचर साफ करती नजर आ रही है. महिला जिस बिस्तर को साफ कर रही थी, उसी पर उसके पति की मौत हो गई थी. इसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने महिला से स्ट्रेचर पर लगा खून साफ कराया. अब मामले में कार्रवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्सिंग ऑफिसर और आया को सस्पेंड कर दिया गया है.

मामला जिला अस्पताल डिंडोरी का है. यहां गर्भवती महिला ने अपने पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन उसकी मौत हो गई. इस दौरान 5 महीने की गर्भवती महिला अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ विलाप कर रही थी. लेकिन अस्पताल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ उसके साथ बदसलूकी करने पर अड़ा रहा. उन्होंने उससे बिस्तर साफ कराया. अस्पताल में हुई इस शर्मनाक हरकत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मामले में डिप्टी सीएम ने कही ये बात
इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इस मामले में मिसाल कायम करने की बात कही है. राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि यह वीडियो निंदनीय है. इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नर्सिंग स्टाफ को निलंबित करने के साथ ही सख्त कदम उठाए जाएंगे. ताकि प्रदेश में ऐसी घटना दोबारा न हो.

नर्सिंग ऑफिसर और आया सस्पेंड
अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में मृतक की पत्नी से अस्पताल का बिस्तर साफ कराने के मामले में कार्रवाई करते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में अटैच कर दिया गया है. इसके अलावा नर्सिंग ऑफिसर राजकुमारी मरकाम और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आया छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

About bheldn

Check Also

स्कूटी सवार के पीछे पड़े कुत्ते, भगाने के लिए मारे पत्थर तो पेट ऑनर कपल ने बुरी तरह पीटा, VIDEO

भोपाल, कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि पता नहीं किस गली-चौराहे पर …