पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर अज्ञात शख्स ने रखे जूते… कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूर्ति को दूध से नहलाया

भोपाल,

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के सामने रोटरी पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर शनिवार शाम किसी अज्ञात शख्स ने जूते रख दिए. प्रतिमा के दोनों कंधों पर जूते रखे गए थे. जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जमकर नारेबाजी की.

इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को दूध से नहलाया. इसके अलावा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आपको बता दें कि प्रतिमा के पास कमिश्नर ऑफिस, कंट्रोल रूम और राजभवन होने की वजह से यहां पुलिस का लगातार मूवमेंट रहता है, लेकिन इसके बावजूद प्रतिमा के साथ शरारत की गई.

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया. पुलिस के मुताबिक, आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखने के मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

About bheldn

Check Also

क्या लोगों से मिलना गलत है…मैं चुनाव आयोग-PM मोदी से मिलूंगा, फडणवीस के बयान पर मारकडवाड़ी में बोले शरद पवार

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद अब ईवीएम को लेकर मामला बढ़ जा रहा …