बीएचईएल भोपाल में तबादले, एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में भेजे गए अधिकारी 

भेल भोपाल।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) भेल कारखाने में शनिवार को देर शाम को कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में किया गया है। वहीं, कुछ अधिकारियों के कार्य में फेरबदल हुआ है। भेल प्रवक्ता ने बताया कि प्रबंधक प्रदीप कुमार को टीएएम से टीएक्सएम भेजा गय हैं। श्री कुमार वरिष्ठ प्रबंधक् मनोरंजन ठाकुर को रिपोर्ट करेंगे। वहीं वरिष्ठ अभियंता अरविन्द कुमार अग्रहरि, वरिष्ठ अभियंता टीएएम विभाग से टीएक्सएम असेंबली में स्थानांतरित किया गया है। वें यहां शिवांशु तमोलिया, प्रबंधक को रिपोर्ट करेंगे। वहीं राज मोहम्मद अंसारी, अभियंता, टीएक्सएम को टीएएम मशीन शॉप में भेजा गया है वह नितिन कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएएम) को रिपोर्ट करेंगे। अशोक कुमार विश्वकर्मा, टीएक्सएम को टीएएम प्लानिंग में स्थानांतरित किया गया है। वह मनीष कुमार साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएक्सएम) को रिपोर्ट करेंगे।

About bheldn

Check Also

विधायक की चलेगी गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों के चयन में, रायशुमारी पूरी, जल्द होगी घोषणा

भेल भोपाल। वर्ष—2019 के बाद गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में छह मंडल अध्यक्षों का चयन होना …