कानपुर: ‘तेरी क्या औकात, प्रेमिका छोड़ गई’, कमेंट सुन भड़का ‘आशिक’, पड़ोसी को कुल्हाड़ी से काट डाला

कानपुर ,

‘तेरी क्या औकात है, तुझे तो तेरी प्रेमिका ही छोड़ कर चली गई थी…’, पड़ोसी पर कसा गया ये तंज एक युवक की मौत का कारण बन गया. खुन्नस में पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से युवक को काट डाला. इस हत्याकांड के चलते इलाके में हड़कंप मच गया. मामला यूपी के कानपुर का है. आइए जानते हैं इस खौफनाक वारदात की पूरी कहानी…

दरअसल, पूरा मामला कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है, जहां ग्राम प्रधान के भाई की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने पड़ोसी पर उसकी प्रेमिका को लेकर कमेंट कर दिया था. प्रेमिका पर किए कमेंट से भड़के पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से वार कर प्रधान के भाई को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम प्रधान जगत पेशे से वकील हैं. उनका चचेरा भाई कुलदीप यादव गांव में ही रहता है और खेती-बाड़ी व कारोबार करता है. इसी गांव में विनय राठौर नाम का शख्स भी रहता है. विनय का गांव की ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम संबंध था. लेकिन 5 साल पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर टकराव हुआ तो लड़की ने विनय से ब्रेकअप कर लिया.

ब्रेकअप के बाद उसके गांव के ही एक दूसरे व्यक्ति से संबंध हो गए. इधर कुछ दिनों पहले विनय की किसी बात को लेकर कुलदीप से बहस हो रही थी. इस बहस के दौरान कुलदीप ने विनय पर तंज कस दिया कि ‘तेरी क्या औकात है, तुझे तो तेरी प्रेमिका ही छोड़ कर चली गई थी.’ हल्के अंदाज में कही गई ये बात विनय को बुरी लग गई. इसके बाद उसने तय कर लिया है कि वह इसका बदला लेगा.

बीते गुरुवार की शाम को कुलदीप पानी लेकर आ रहा था तभी विनय कुल्हाड़ी लेकर उसपर टूट पड़ा. उसने यह कहते हुए कुलदीप की गर्दन काट डाली कि तू मेरी प्रेमिका को मुझे छोड़ जाने की बात कहता है, अब तू भी नहीं रहेगा. इस हत्याकांड के बाद इलाके में बवाल मच गया. मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने परिजनों को मनाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

हत्या करने के बाद विनय फरार हो गया था. जिसको पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. मामले में ककवन थाने के इंचार्ज अश्वनी सिंह का कहना है कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करके कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. पकड़े गए आरोपी का कहना है कि मृतक कुलदीप ने उसकी छोड़ गई प्रेमिका को लेकर कमेंट किया था इसी से खुन्नस खाकर उसने उसकी हत्या कर दी.

About bheldn

Check Also

‘इंडिया ब्लॉक के नेता पर सर्वसम्मति से होगा फैसला’, ममता की दावेदारी पर बोले तेजस्वी

कोलकाता , बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें …