श्रीनगर में ग्रेनेड अटैक पर LG बोले- आतंकियों को कीमत चुकानी होगी, CM अब्दुल्ला ने ये कहा

श्रीनगर,

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ. यह हमला मुख्य श्रीनगर में टीआरसी ऑफिस के पास संडे बाजार में हुआ. संडे बाजार में आज भीड़ थी. ब्लास्ट की चपेट में आने से 12 लोगों के घायल होने की खबर है. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना उचित नहीं है. फिलहाल जांच के लिए फोरेंसिक टीम ब्लास्ट वाली जगह पर पहुंच गई है.

श्रीनगर में ग्रेनेड हमले पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की है. उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को अंजाम भुगतने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उपराज्यपाल ने आतंकियों को उनके नापाक मंसूबों में सफल नहीं होने देने के सरकार के संकल्प को दोहराया.

उपराज्यपाल ने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से कहा, ‘हमारे नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को अपने कार्यों के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. आपको आतंकवादी संगठनों को कुचलने और इस मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ने की पूरी स्वतंत्रता है.’ उपराज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और निर्देश दिया कि जिला प्रशासन को हर संभव सहायता करनी चाहिए.

यह माहौल बिगाड़ने की साजिश है: कांग्रेस नेता रविंदर शर्मा
हमले पर कांग्रेस नेता रविंदर शर्मा ने कहा, ‘यह माहौल बिगाड़ने की साजिश है. चुनाव होने और नई सरकार बनने के बाद से ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं. रविवार को बाजार में ज्यादा भीड़ होती है. मैं हमले में घायल हुए लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करूंगा. यह साबित करता है कि घाटी में अभी भी आतंकवाद है. केंद्र सरकार के पास पूरी कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था है. हम सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.’

संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है: प्रह्लाद जोशी
श्रीनगर में हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे तत्व हमेशा देश को अस्थिर करने का काम करते रहते हैं. भारत सरकार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है. भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार इस संबंध में संयुक्त कार्रवाई करेगी. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है. नई सरकार के गठन को अभी मुश्किल से 20 दिन हुए हैं, ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलना ठीक नहीं है. इससे पाकिस्तान को बढ़त मिलती है.’

About bheldn

Check Also

‘इल्तिजा हमेशा भारत के खिलाफ बोलती हैं’, हिंदुत्व को लेकर PDP नेता के बयान पर बीजेपी भड़की

जम्मू , पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा था कि ‘हिंदुत्व’ …