हाथियों के इंटर स्टेट मूवमेंट को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार से करेंगे चर्चा: CM यादव

भोपाल ,

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वह छत्तीसगढ़ के अपने समकक्ष के साथ पड़ोसी राज्य से हाथियों के झुंड के मध्य प्रदेश में घुसने से पैदा हो रही चुनौतियों पर चर्चा करेंगे. छत्तीसगढ़ दौरे पर गए सीएम यादव ने तमाम मुद्दों पर दोनों राज्यों के वन विभागों के बीच समन्वय की भी वकालत की.

दरअसल, पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में 10 हाथियों की मौत हो गई थी. हाथियों की मौत की उच्च स्तरीय जांच के बाद रविवार को यादव ने बीटीआर के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया. इससे पहले उमरिया जिले में एक हाथी ने 3 लोगों की जान भी ले ली थी.

CM यादव ने कहा, हाथियों से संबंधित घटनाएं आमतौर पर छत्तीसगढ़ से हाथी के झुंड के आने के कारण होती हैं. मैं इस मुद्दे को मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़ के) के समक्ष उठाऊंगा.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, “दोनों राज्यों के वन विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करना चाहिए, ताकि हाथियों के बड़े झुंडों के प्रवेश के कारण पैदा होने वाली स्थिति से बचने के लिए हम एक-दूसरे के संपर्क में रह सकें. हम भविष्य में आने वाली कठिन चुनौतियों के बारे में मिलकर चर्चा करेंगे.”

यादव सोमवार शाम को रायपुर में छत्तीसगढ़ ‘राज्योत्सव’ (राज्य के स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रम) में भाग लेने वाले हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के लोगों को राज्योत्सव की बधाई दी.

रविवार को मुख्यमंत्री यादव ने हाथी टास्क फोर्स, रेडियो ट्रैकिंग और वन्यजीव विशेषज्ञों की मदद से एक दीर्घकालिक योजना की जरूरत पर जोर दिया, ताकि जंगली हाथियों की मौतों और मनुष्यों पर हमलों की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.

सीएम यादव ने कहा, “छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से आने वाले हाथी हमारे पार्कों के अच्छे वातावरण और प्रबंधन के कारण वापस नहीं लौट रहे हैं. वे मध्य प्रदेश की वन गतिविधियों का अभिन्न अंग बन गए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए हमें उनके लिए एक स्थायी योजना बनानी होगी.”

उन्होंने कहा कि हमने हाथियों को सुरक्षित रखने के लिए एक टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है. हम कर्नाटक, केरल और असम सहित अन्य राज्यों की सर्वोत्तम प्रथाओं को शामिल करते हुए एक दीर्घकालिक योजना बनाएंगे, जहां हाथी बहुत बड़ी संख्या में हैं. हम इन राज्यों में अपने अधिकारी भेजने जा रहे हैं.” मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव-पशु संघर्ष से बचने के लिए कृषि फार्मों के चारों ओर सोलर फेंसिंग लगाई जाएगी, ताकि हाथी फसलों को नष्ट न कर सकें.

About bheldn

Check Also

‘जात पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई भाई’, लाखों हिंदुओं को बुलाकर पदयात्रा से पहले बागेश्वर बाबा ने दिखाई ताकत

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की शुरुआत …