शाहरुख खान की इस फिल्म पर केस कर चुका है फैजान खान, मुंबई से भी कनेक्शन, पूछताछ में क्या बताया

रायुपर

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली। इसके बाद बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बांद्रा पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो छत्तीसगढ़ के रायपुर का निकला। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दबिश देकर फैजान खान को ढूंढ निकाला है। पुलिस ने उससे लगभग दो घंटे पूछताछ की। फैजान खान पेशे से एडवोकेट है। मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में फैजान से रायपुर में पूछताछ की।

इस दौरान फैजान खान ने बताया कि दो नवंबर को मेरा फोन गुम हो गया था, जिसकी रिपोर्ट मैंने खामडीह पुलिस स्टेशन (रायपुर) में दे रखी है। मेरे घर पर स्थानीय पुलिस के साथ मुंबई से दो पुलिसकर्मी आए थे। उन्होंने मुझसे शाहरुख खान के धमकी मामले में करीब दो घंटे पूछताछ की।

पुलिस से मिली धमकी देने की जानकारी
उन्होंने मुझसे कहा कि आपके मोबाइल से शाहरुख खान को धमकी दी गई है और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। मैंने पुलिसकर्मियों को बताया कि मेरा फोन दो नवंबर को गुम हो गया था। मैं जिला कोर्ट में हूं। पांच नवंबर को मैं कोर्ट में था, एसपी ऑफिस में था। जिस किसने मेरा फोन एक्सेस किया है उसे ट्रेस कीजिए।

कहा- 14 नवंबर को जाऊंगा मुंबई
मुंबई पुलिस ने मुझे नोटिस दे दिया है और 14 तारीख को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है। मैं मुंबई जाऊंगा। मैंने उनके साथ पूरा सहयोग किया है। उन्होंने मुझसे पूछा था कि उस वक्त आप कहां थे, मैंने उनको बताया कि मैं एसपी ऑफिस था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिसकर्मी जब घर आए थे तब मुझे मामले की जानकारी हुई। मैं पहले भी मुंबई में रह चुका हूं। मैं एडवोकेट हूं और वहां पर भी एडवोकेट का काम करता था।

शाहरुख खान की फिल्म पर जता चुके हैं आपत्ति
इसके अलावा फैजान खान ने कहा कि 1994 में शाहरुख खान की फिल्म ‘अंजाम’ रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख जब शिकार से आते हैं तो एक डायलॉग बोलते हैं, ‘हरि सिंह, बाहर गाड़ी में हिरण पड़ा है, तुम लोग पकाकर खा लेना’। उसकी मां जब मना करती है तो वो कहता है मुझे इसमें मजा आता है। उस पर मैंने आपत्ति जताई। इसको लेकर मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर और राजस्थान में भी शिकायत की है।

ये शिकायत उस पर एफआईआर करने और फिल्म को बैन करने के लिए की थी। बिश्नोई समाज हिरण की पूजा करता है, ऐसे में मुसलमान अगर ऐसा बोलता है तो दो समुदाय के बीच लड़ाई झगड़ा हो सकता है, इसलिए मैंने कहा था कि इस फिल्म को बैन किया जाए और इस पर एफआईआर दर्ज हो।

About bheldn

Check Also

गाउन के पल्लू से खुद को ढकती दिखीं करीना कपूर, नजरें झुकाकर मुस्कुराती बेगम जान से कोई हटा न सका निगाह

करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश हसीनाओं में से एक हैं। जिनकी तस्वीरें सामने …