सिद्धू मूसेवाला के भाई को देख पूरी दुनिया ले रही बलाएं, पहली फोटो हुई वायरल, नन्हे शुभदीप की क्यूटनेस पर सब फिदा

दिवंगत पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर ने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया था। उनके माता-पिता ने उस बच्चे का नाम शुभदीप रखा, जो कि उनके दिवंगत भाई का भी नाम था, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला कहा जाता है। बलकौर, शुभदीप और उनकी मां की फोटो 7 नवंबर को इंटरनेट पर आग की तरह फैल गईं। दरअसल, पहली बार बलकौर सिंह ने अपने बेटे की झलक दुनिया को दिखाई है और छोटे मंचकीन ने अपनी क्यूटनेस से हर किसी के दिल में जगह बना ली है।

बलकौर सिंह और उनकी पत्नी अपने बेटे को गोद में लेकर बैठ हैं और कैमरे की ओर देख रहे हैं। छोटा शुभदीप भी बड़ी क्यूट सी मुस्कान लिए गोदी में बैठा है और फोटो खिंचवा रहा है। पिंक कलर की पगड़ी पहने वो और भी ज्यादा प्यारा लग रहा है। चंद सेकेंड में ये फोटो हर तरफ वायरल हो गई है।

सिद्धू मूसेवाला के भाई की पहली झलक
फोटो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘नजर में एक खास गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझ लेती है, चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी, जो हमेशा एहसास दिलाती है कि नम आंखों से जिस चेहरे को शाश्वत को सौंपा गया था, वह वही है। अकाल पुरख की कृपा और सभी भाइयों और बहनों की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, हम एक छोटे रूप में फिर से आ रहे हैं। भगवान का भरोसा है। हम उनके असीम आशीर्वाद के लिए सदैव ऋणी रहेंगे।’

बलकौर और चरण ने किया बेटे का स्वागत
बलकौर और चरण ने अपने बेटे सिद्धू के निधन के दो साल बाद एक और बच्चे का स्वागत किया। बलकौर ने इंस्टाग्राम पर अपने नवजात बेटे की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सिद्धू की फोटो पर लिखा था, ‘लेजेंड कभी नहीं मरते’। उन्होंने अस्पताल को उनकी देखभाल के लिए धन्यवाद देते हुए एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में बलकौर और चरण को अपने नवजात बच्चे को लेकर भावुक होते दिखाया गया है।

सिद्धू की हुई थी गोली मारकर हत्या
सिद्धू 28 साल के थे जब 29 मई, 2022 को मनसा में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मनसा सिविल अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमलावरों ने उन पर 30 से अधिक राउंड गोलियां चलाईं और स्थानीय लोगों ने उन्हें ड्राइवर की सीट पर पाया था।

About bheldn

Check Also

अल्‍लू अर्जुन से पूछताछ खत्‍म, 3 घंटे में पुलिस ने दागे 12 सवाल, पूछा- क‍िससे मंजूरी लेकर गए थे?

नई दिल्ली, हैदराबाद के संध्‍या थ‍िएटर में हुई भगदड़ मामले में एक्‍टर अल्‍लू अर्जुन से …