नई दिल्ली,
पाकिस्तान में अगले साल होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अगले हफ्ते टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकती है. शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम के सभी मैच पाकिस्तान में ही तय किए गए हैं.
आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, 11 नवंबर को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि 11 नवंबर जो शेड्यूल जारी किया जाएगा उसमें वेन्यू को लेकर कोई जानकारी नहीं होगी. इसका ऐलान बाद में होगा. इसका कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) स्टेडियम्स को चमकाने का काम कर रहा है.
भारत ने टीम भेजने का ऐलान नहीं किया
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की आधिकारिक मेजबानी पाकिस्तान के पास है. जबकि BCCI ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वो अपनी भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजेंगे. भारत ने अब तक ये कंफर्म भी नहीं किया है कि वो अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा या नहीं.
मगर इन सबके बीच रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शेड्यूल में भारत के मैच पाकिस्तान में ही तय किए गए हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका आगाज 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जा सकता है. भारतीय टीम के सभी मुकाबले लाहौर में ही शेड्यूल किए गए हैं.
8 टीमों के बीच फाइनल समेत होंगे 15 मुकाबले
पाकिस्तानी मीडिया द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, ICC का एक प्रतिनिधि मंडल 10 से 12 नवंबर तक लाहौर पहुंचेगा और हर एक तैयारियों का जायजा लेगा. इसी दौरान 11 नवंबर को चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल घोषित किया जा सकता है.
शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के साथ बांग्लादेश टीम रहेगी. जबकि ग्रुप-बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को रखा गया है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. चैम्पियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 15 मुकाबले होंगे. यह सभी मैच तीन वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी में कराए जाएंगे.
इस तरह हो सकता है चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
19 फरवरी: न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश vs भारत, लाहौर
21 फरवरी: अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: न्यूजीलैंड vs भारत, लाहौर
24 फरवरी: पाकिस्तान vs बांग्लादेश, रावलपिंडी
25 फरवरी: अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, लाहौर
26 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
27 फरवरी: बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, लाहौर
28 फरवरी: अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, रावलपिंडी
1 मार्च: पाकिस्तान vs भारत, लाहौर
2 मार्च: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, रावलपिंडी
5 मार्च: सेमीफाइनल- कराची
6 मार्च: सेमीफाइनल- रावलपिंडी
9 मार्च: फाइनल- लाहौर