35 साल के TV एक्टर ने किया सुसाइड, कई सालों से था डिप्रेस, सदमे में परिवार

टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. एक्टर नितिन कुमार सत्यपाल सिंह ने सुसाइड कर लिया है. 35 साल की उम्र में नितिन ने ये कदम उठाकर सभी को शॉक्ड कर दिया है. पुलिस रिपोर्ट्स की मानें तो नितिन मुंबई के गोरेगांव में रहते थे. उन्होंने शुक्रवार शाम में सुसाइड किया.

टीवी एक्टर ने की सुसाइड
यशोधम एरिया में नितिन कुमार का अपार्टमेंट था. जहां उन्होंने पंखे से फंसी लगाकर अपनी जान ली. पुलिस ऑफीशियल्स ने बयान में बताया. नितिन, डिप्रेशन से जूझ रहे थे. काफी सालों से वो डिप्रेशन की दवाएं भी ले रहे थे. उन्हें टीवी या फिल्मों में काम नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में वो काफी नाखुश रहते थे. थेरेपी और दवाओं के बावजूद वो डिप्रेशन से बाहर नहीं निकल पा रहे थे, जिसका अंजाम सुसाइड रहा.

नितिन की पत्नी ने बताया कि वो बेटी को लेकर पार्क में गई थीं. जब घर वापस लौटीं तो घर अंदर से बंद था. नितिन पीछे से ये कर लेंगे, उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था. जब घर बंद मिला और बार-बार खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने शोर मचाया. किसी तरह वो फ्लैट के अंदर जा पाईं. जैसे ही वो अंदर गईं तो नितिन को पंखे से लटका पाया. नितिन का परिवार सदमे में है.

नितिन की हालत देख, उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया. पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया. पुलिस ऑफिशियल्स के मुताबिक, इस मामले पर एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया गया है. आगे की छानबीन की जा रही है.

About bheldn

Check Also

दिलजीत दोसांझ का शो आयोजित करवाने वालों की बढ़ी मुश्किलें, इंदौर नगर निगम दर्ज करवाएगा FIR

इंदौर , इंदौर में आयोजित दिलजीत दोसांझ के शो ने प्रशंसकों को भले ही खूब …