धुएं के कारण कालोनी वासियों को घर से बाहर निकालना मुश्किल

भोपाल।

क्रिस्टल कैम्पस मेन गेट के सामने भेल बाउंड्री से लगा हुआ नगर निगम का छोटे छोटे 3 कचरा टैंक बना हुआ है। जिसमें विगत कई माह से प्लास्टिक, पोलीथीन एवं अन्य कचरा पड़ा हुआ था। उस कचरे में शुक्रवार को किसी ने आग लगा दी जिसके कारण क्रिस्टल कैम्पस के रहवासी घुटन सा महसूस कर रहे थे। कालोनी के रहवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं भेल सामाजिक सांस्कृतिक विकास परिषद के संयोजक शिवराज सिंह का कहना हैं कि यह लापरवाही पूर्णतः नगर निगम कार्यालय वार्ड 61 के कर्मचारियों की हैं। क्योंकि स्पॉट के करीब तुलसी परिसर में वार्ड 61 का कार्यालय भी है। यह उनकी उदासीनता को दर्शाता है। जो कि आम नागरिक को भुगतना पड़ रहा हैं। नगर निगम के कर्मचारियों को चाहिए कि ज्यादा दिनों तक कचरा बने हुये टैंक में ना पड़ा रहे। यह उनकी जवाब देही होना चाहिए।

About bheldn

Check Also

विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में आज डलेंगे वोट

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन …