तारीख 11 नवंबर 2025। जगह डरबन का किंग्समिड मैदान। आमने-सामने भारत और साउथ अफ्रीका की टीम। चार मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला। साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। परम्परा के मुताबिक मैच शुरू होने से पहले दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे। पहले मेहमान टीम यानी भारत का नेशनल एंथम बजा। तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया।
दरअसल, भारत के राष्ट्रगान यानी जन गण मन की धुन कुछ सेकंड ही बजी थी कि अचानक मैदान का साउंड सिस्टम खराब हो गया। कुछ सेकंड तक तो किसी को समझ नहीं आया कि क्या हुआ! खिलाड़ी एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे। टीवी पर अचानक सन्नाटा पसर गया और पीछे बैठे दर्शकों का शोर सुनाई देने लगा, लेकिन भारतीय टीम को अपने देश और उसके राष्ट्रगान की गरिमा बखूबी पता है।
भले ही म्यूजिक सिस्टम से राष्ट्रगान की धुन बजना बंद हो चुकी थी, लेकिन खिलाड़ी इसे गाते रहे, गुनगुनाते रहे। मैन इन ब्लूज ने पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान खत्म किया, तभी म्यूजिक सिस्टम दोबारा शुरू हो गया और स्टेडियम में एक बार फिर जन गण मन की धुन गूंजने लगी, खिलाड़ियों ने एकबार फिर इसे ससम्मान पूरा किया।
याद हो कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहती है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम अपने घरेलू हालातों में कितनी खतरनाक है, ये बताने की जरूरत नहीं। दोनों टीम इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी टकराई थी, तब भारत ने आखिरी ओवर में खिताब अपने नाम किया था।