सजधज कर शो में जा रही थीं उर्वशी रौतेला ,पीछे से फट गई ड्रेस और हो गया सब रिवील

कई सेलिब्रिटीज को अक्सर ऊप्स मोमेंट का शिकार होते देखा जाता है। कितनी दफा ऐसा होता है कि स्टार्स के कपड़े फटे होते हैं या बिगड़ जाते हैं। ऐसा ही इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ भी हुआ है। वो ब्लैक ड्रेस में सजधज कर जा रही थीं लेकिन इस बीच कैमरे में जो कैद हुआ, वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की सबसे कॉन्फिडेंट एक्ट्रेस में से एक हैं जो हर आउटफिट और लुक को बड़ी ही शान से कैरी करती हैं। हालांकि, इस बार सनम रे स्टार ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं।

उर्वशी रौतेला हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस का पीछे से शॉट लिया गया है। इसे शेयर करते हुए चावला ने फैंस से गेस करने को कहा है कि वीडियो में कौन है। अब लोगों ने गेस किया या नहीं किया, लेकिन उनका ध्यान एक्ट्रेस की ब्लैक ड्रेस पर जरूर चला गया है जो पीछे से फटी हुई थी। वो कमर के नीचे से जरा सी फट गई थी।

फैंस अब लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। बहुत से फैंस ने ठीक गेस कर लिया है कि वीडियो में दिखने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हैं। वहीं, बहुत से लोग ये भी लिख रहे हैं कि उनकी ड्रेस फट कैसे गई। कुछ लोगों ने पीछे से रिकॉर्ड करने के लिए पैपराजी को फटकार भी लगाई है।

नए गाने के प्रमोशन के लिए पहुंचीं थीं उर्वशी रौतेला
दरअसल, उर्वशी रौतेला अपने नए सॉन्ग ‘रब्बा करे’ का प्रमोशन करने के लिए डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर गई थीं। वो ब्लैक कलर का पैंटसूट पहनकर शो में पहुंचीं लेकिन शायद उन्हें पता नहीं था कि उनका आउटफिट पीछे से फटा हुआ था। फैंस अब एक्ट्रेस को अपना स्टाइलिस्ट बदलने की सलाह दे रहे हैं।

About bheldn

Check Also

संध्या थिएटर हादसे से दुखी अल्लू अर्जुन, पीड़ित परिवार को दिए 25 लाख, बोले- शॉक में हूं

अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ का भौकाल हर ओर है. थिएटर्स में भीड़ उमड़ी पड़ी …