नई दिल्ली,
दिल्ली के नांगलोई में स्थित एम्पायर जिम के मालिक से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गे दीपक बॉक्सर के नाम से आई इंटरनेशनल कॉल में कहा गया कि यदि जान बचानी है, तो जिम मालिक को उन्हें दो करोड़ रुपए देने होंगे. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस विदेश से आए इस कॉल की जांच शुरू कर दी है.
गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी और फिरौती के कई मामले दर्ज हैं. वो हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर का रहने वाला है. वो आठ साल पहले तब चर्चा में आया था जब उसने गोगी गैंग के सरगना जितेंद्र मान उर्फ गोगी को पुलिस हिरासत से भगा ले गया था. इसके बाद खुद उस गैंग का मुखिया बन गया. इसी बीच वो लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आया.
दो दिन पहले ही लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गोगी गैंग के शूटर्स ने नांगलोई इलाके में प्लाईवुड शोरूम पर फायरिंग की थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसमें साफ देखा गया कि बेखौफ बदमाशों कैसे घटना को अंजाम दिया था. बदमाश हाथ में एक पर्ची लिए दुकान में दाखिल हुए. तीन गेट पर रुक गए. उनमें से एक पर्ची लेकर अंदर गया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा.
गोलीबारी के बाद उसने प्लाईवुड शोरूम में मौजूद मालिक को पर्ची दे दिया, जिसमें गैंग का नाम और रंगदारी के लिए मांगी गई रकम लिखी थी. फिर सभी बदमाश एक साथ बाहर निकल गए. बाहर निकलने के बाद भी उन्होंने फायरिंग की, ताकि दहशत कायम रहे. इस गैंग के सरगना जितेंद्र गोगी की हत्या हो चुकी है, अब इस गैंग की कमान गैंगस्टर दीपक बॉक्सर संभाल रहा है.
बताते चलें कि इस वक्त पूरे देश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने खौफ कायम कर रखा है. पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला, करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उसका गैंग चर्चा में है. दिल्ली-एनसीआर में आए दिन उसके गुर्गे बिल्डरों, प्रॉपर्टी डीलरों और व्यापारियों से रंगदारी मांग रहे हैं. डर कायम करने के लिए उनके घरों पर गोलीबारी करते हैं.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ सैकड़ों मामले दर्ज हैं. वो जेल में बंद रहकर भी अपना गैंग ऑपरेट करता है. उसके गैंग की कमान उसका दोस्त गोल्डी बराड़ और छोटा अनमोल बिश्नोई संभाल रहे हैं. ये दोनों कनाडा में बैठकर गैंग को चलाते हैं. लॉरेंस के इस क्राइम नेटवर्क में करीब एक हजार लोग जुड़े हैं, जिसमें शार्प शूटरों की बड़ी संख्या है. ये गैंग ज्यादातर नए लोगों से वारदात कराता है.