चैंपियंस ट्रॉफी: भारत सरकार का साफ इनकार, पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, BCCI को साफ निर्देश

नई दिल्ली

ये तय मानकर चलिए कि अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर ही होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास कोई दूसरा चारा नहीं बचा है क्योंकि बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा और भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला भी यूएई में ही होगा।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वह मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे। आम तौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अनजान
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उनके बोर्ड को बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन मूल आयोजक होने के नाते ताजा घटनाक्रम के बारे में पाकिस्तान को सूचित करने का विशेषाधिकार आईसीसी का है।

19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत
आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में तीन स्थानों पर खेली जानी है, लेकिन अब मौजूदा घटनाक्रम के बाद आईसीसी और पीसीबी को फौरन ‘प्लान बी’ पर काम करना होगा। पाकिस्तान से निकटता के कारण यूएई सबसे आगे रहने की संभावना है। श्रीलंका भी शॉर्टलिस्ट में है। इससे पहले भारत ने एशिया कप में भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था तब उस टूर्नामेंट में भी अंततः एक हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था, जिसके बाद के राउंड श्रीलंका में खेले गए थे।

आठ टीम के बीच होगी टक्कर
चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें होंगी, जो चार-चार के दो ग्रुप्स में होंगे, जिसके बाद सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हिस्सा लेने वाली हैं। भारत ने तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है जबकि पाकिस्तान ने 2023 विश्व कप सहित भारत में कई आईसीसी कार्यक्रम खेले हैं। दोनों देशों के बीच सिर्फ आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में ही टक्कर होती है।

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला!

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद …