जयपुर
भजनलाल सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के सामने अजमेर सर्किट हाउस में अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल जमकर भड़की। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरत राज गुर्जर को लेकर जमकर गुस्सा उतारा। उन्होंने कहा कि ‘उपायुक्त रिश्वत मांगता है, मैं इसे पकड़कर मारूंगी‘। इस दौरान विधायक अनिता भदेल का गुस्सा देखकर खुद मंत्री भी हैरान हो गए। बाद में यूडीएच मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए। इधर, उपायुक्त भरत राज गुर्जर का तबादला कर दिया गया है।
यह अधिकारी पैसे मांगता है, इसे पकड़कर मारूंगी
दरअसल, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा अजमेर सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर रहे थे, तभी अजमेर दक्षिण की विधायक अनीता भदेल अजमेर प्राधिकरण के उपायुक्त भरत राज गुर्जर को लेकर जमकर भड़क गई। उन्होंने मंत्री के सामने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यह अधिकारी भ्रष्ट है और लोगों से पैसा मांगता है। मैं इसे पकड़कर मारूंगी। अचानक भदेल के भड़के गुस्से को देखकर वहां मौजूद मंत्री झाबर सिंह और अन्य लोग भी हैरान हो गए। बाद में मंत्री ने तत्काल मामले को लेकर जांच के आदेश दिए।
विधायक की शिकायत पर उपायुक्त पर गिरी गाज
बीतें दिनों अजमेर के वैशालीनगर में एक गैस गोदाम को सीज कर दिया गया था। इसी मामले को लेकर विधायक भदेल उपायुक्त से नाराज थी। उन्होंने मामले को गैर कानूनी बताते हुए अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इधर, विधायक की शिकायत के बाद एडीए के तीनों उपायुक्त को बदल गए। साथ ही वैशाली नगर में जिस गैस गोदाम के सीज करने को लेकर मामला गरमाया था, उसका ताला भी खोल दिया गया। वहीं विधायक की शिकायत के चलते उपायुक्त भरतराज गुर्जर का तबादला किशनगढ़ जोन में कर दिया गया।