भोपाल।
सेंटपॉल को-एड स्कूल आनंदनगर भोपाल में आयोजित वार्षिकोत्सव “रिमिनिसेंस, एक अनोखी धरोहर” कार्यक्रम में हमारे देश की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत की अद्भुत झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिनारायणचारी मिश्रा पुलिस कमिश्नर भोपाल,विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार अहिरवार एवं विशेष अतिथि आदरणीय फ़ादर बाबू जाॅन (सी.एम.आई.) प्राचार्य फ़ादर जयसन,मैनेजर फ़ादर सेबेस्टियन, उपप्राचार्य फ़ादर थाॅमस ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक सुंदर स्वागत गीत से किया गया।
कार्यक्रम में दादाजी और पोते के माध्यम से स्कूली जीवन की दिलचस्प कथा प्रस्तुत की गई, जिसमें देश की विशाल सांस्कृतिक विरासत, वरिष्ठ जनों का सम्मान,आध्यात्मिकता, देशभक्ति ,नैतिक और सामाजिक मूल्यों की प्रकट किया गया। इसके साथ ही, विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी मनोरम बना दिया। गरबा, फाग, सूफी गीत और रंग-बिरंगी पोशाक में नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बिहार के पारंपरिक नृत्य और गीत ने दर्शकों से खूब तालियाँ बटोरीं।इस तकनीकी युग में ‘पुस्तकें हमसे कुछ कह रही है ‘के माध्यम से पुस्तकों के महत्व को दर्शाया गया।
कार्यक्रम में भोपाल को स्वच्छ शहर बनाने की शपथ और हरित धरा को सजाए रखने के लिए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पौधरोपण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने न केवल स्वच्छता का संदेश दिया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी उजागर किया।कदमताल की पदचाप हृदय में देशभक्ति के जज़्बात जगा रही थी। विद्यार्थियों को सिखाते- सिखाते शिक्षिकाएँ भी अपनी प्रस्तुति देने में पीछे नहीं रही। कार्यक्रम के अंत में रॉक बैंड की धमाकेदार प्रस्तुति एवं ग्रेंड फिनाले की धमक ने माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया। भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा दी गयी प्रस्तुति पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए।