भोपाल।
भवानी धाम फेस टू में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है। श्रीमद् भागवत की कथा में छठे दिवस के अवसर पर सवाई माधोपुर से पधारे आचार्य पंडित श्री कैलाश चंद तेहरिया ने कथा का वाचन करते हुए महारास कंस वध उद्धव गोपी संवाद एवं श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह के चरित्र का वर्णन किया। महारास की कथा का वर्णन करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि महारास जीव और ब्रह्मा का मिलन है इसलिए महारास रचाकर भगवान श्री कृष्ण ने यही उपदेश दिया है
इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान मोहन सिंह सरसिया धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी सरसिया सहित श्री गोकुल प्रसाद कुशवाहा के बी मेवाड़ा प्रदीप श्रीवास्तव योगेंद्र सिंह तोमर श्रीमती मंजू तोमर भीकम सिंह बघेल श्यामलाल कच्छावा श्रीमती मीना कच्छावा बीएस राजपूत बालकुमार श्रेष्ठ श्याम बघेल बी आर देशमुख कमल गुप्ता भूपेंद्र सारसिया के पी सरसिया उपस्थित रहे । रविवार की कथा में कोटा से पधारे श्री गुरु गुरु महिमा आश्रम श्रीधाम वृंदावन के सचिव रमेश गुप्ता एवं श्रीमती मधु गुप्ता के मुख्य अतिथि में श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण एवं रुक्मणी की संजीव झाकी बनाई गई कथा के अंत में आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया सोमवार को सप्तम दिवस की कथा में श्री कृष्ण सुदामा चरित्र एवं श्रीमद् भागवत कथा का सार सुनाया जाएगा कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे का रहेगा।