सलमान खान को धमकी मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला असल में उनकी आने वाली एक फिल्म का गीतकार निकला। महाराष्ट्र की वर्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सोहेल पाशा है, जो सलमान की आने वाली फिल्म के एक गाने का गीतकार है। पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर 24 वर्षीय पाशा ने ही पब्लिसिटी के लिए धमकी भेजी थी। पाशा को क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक के रायचूर से गिरफ्तार किया और वर्ली पुलिस स्टेशन को सौंप दिया।
7 नवंबर को धमकी भरा ये मैसेज
मालूम हो कि 7 नवंबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि अगर 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो सलमान और सोहेल को मार दिया जाएगा। मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी।
मोबाइल नंबर का लगाया पता, ऐसे पुलिस ने दबोचा
मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने उस मोबाइल नंबर का पता लगाया, जिससे मैसेज भेजा गया था। यह नंबर कर्नाटक के किसी वेंकटेश नारायणन का निकला। हालांकि, पुलिस को पता चला कि उसके पास बेसिक फोन था और वॉट्सऐप नहीं था। पुलिस को फोन पर एक मैसेज मिला, जिसमें 3 नवंबर को वॉट्सऐप इंस्टॉल करने के लिए एक ओटीपी था। जब पुलिस ने उससे इस बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि उस दिन वह किराने का सामान खरीदने के लिए कर्नाटक के रायचूर के बाजार में गया था।
वेकंटेश नाम के शख्स को फंसाकर लिया था फोन
वेंकटेश ने पूछताछ में बताया कि वहां एक शख्स उसे मिला और कहा कि फैमिली इमर्जेंसी के कारण उसे कॉल करने के लिए उसके फोन की जरूरत है क्योंकि उसका फोन काम नहीं कर रहा है। बाद में पुलिस ने उस शख्स की पहचान पाशा के रूप में की। इसके बाद पुलिस की एक टीम उसके घर गई और गिरफ्तार कर लिया।
एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर, पाशा ने उन्हें बताया कि वह पब्लिसिटी चाहता था और जिस तरह की तवज्जो सलमान खान को मिल रही थी, उसे देखते हुए उसे लगा कि अगर वह अपना नाम भी जोड़ेगा तो वह मशहूर हो जाएगा।