लेबर सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर मंत्री कृष्णा गौर के बेटे के साथ ठगी, बैंक को फर्जी आईडी से मेल किया

भोपाल।

मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री कृष्णा गौर के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर के पोते के साथ ठगी का मामला सामने आया है। कृष्णा गौर के बेटे को साइबर ठगों ने लेबर सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर 3 लाख 19 हजार रुपए की ठगी की है। पूरे मामले में भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आकाश गौर ने साइबर क्राइम को सूचना दी थी। इस मामले में साइबर क्राइम की टीम ने फर्जी ईमेल बनाकर बैंक खाते को अनहोल्ड करने के लिए मेल करने वाले आरोपी सैफ अली चाऊस को भोपाल से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि सैफ ने साइबर क्राइम का फर्जी मेल आईडी बनाकर बैंक को मेल किया था। बैंक ने जब इस मामले में पुलिस से जानकारी ली गई तब इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में सामने आया कि जालसाज ने रकम पाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते का इस्तेमाल किया। शिकायत के बाद बैंक खाते को होल्ड कराने से पहले ही ठगी का पैसा एक अन्य सहकारी बैंक के खाते में ट्रांसफर कर लिया गया। बाद में साइबर क्राइम की टीम ने सहकारी बैंक के बारे में जानकारी जुटाकर खाते को फ्रीज कर दिया।

About bheldn

Check Also

वेंकटेंश बालाजी निकले मंदिर प्रांगण में भ्रमण पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव पूजा में होंगे शामिल

भेल भोपाल। रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में वेंकटेंश बालाजी हनुमान एवं …