राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल।

शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्‌डी महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के प्रथम दिवस दिनांक 11 नवंबर को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी दीक्षित, एडिशनल डी.सी.पी. श्रीमती सरिता विदोरिया मिसेज एम.पी. 2024 एवं श्रीमती नीलिमा सराफ इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस अंतराष्ट्रीय खिलाडी पावर लिफ्टंग उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश 11 संभागों / विश्वविद्यालयों की टीम सहभागिता की, जबलपुर, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, छिंदवाडा, उज्जैन, सागर, खरगौन, छत्तरपुर एवं मेजबानी भोपाल ने की, राज्य स्तरीय महिला कबड्‌डी प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी उपस्थित रहे, विधायक सबनानी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

इस अवसर श्री सबनानी ने कहा कि खेल से सिर्फ शरीर ही नहीं मान भी चुस्त-दुरुस्त रहता है, हमें गर्व है कि हमारे खिलाड़ियों ने विश्व में अनेकों खेलों में तिरंगा लहराया है माननीय प्रधानमंत्री जी के खेलो इंडिया के माध्यम से कई युवा खेलों से जुड़े हैं और जुड़कर अपने भविष्य का निर्माण कर रहे है, हम भी संघ की शाखों में कबड्डी खेला करते थे, एक अच्छी बात है कि आज प्रमुख अखबारों में भी खेल जगत से जुड़ी हुई खबरों को प्राथमिकता दी जाती है जो खेलों के महत्व को दर्शाता है। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं खेल में खेल भावना का होना जरूरी है जीत-हार का सिलसिला तो चलता रहता है। जनभागीदारी अध्यक्ष, डॉ.अजय नारंग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वह सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस दिनांक 12 नवंबर को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले गये, जिसमें प्रथम सेमीफायनल जबलपुर एवं इंदौर के मध्य खेला गया, जिसमें इंदौर ने 35 अंको के साथ विजय प्राप्त की। द्वितीय सेमीफायनल छिंदवाडा एवं भोपाल के मध्य खेला गया, जिसमें भोपाल ने 14 अंको के साथ विजय प्राप्त की।

फायनल इंदौर एवं भोपाल के मध्य खेला गया। श्री सबनानी ने विजेता इंदौर टीम एवं उपविजेता टीम भोपाल को बधाई दी एवं प्रतियोगिता के बेस्ट रैडर गीता इंदौर, वेस्ट कैचर मुस्कान शर्मा इंदौर, आलराउण्डर शुर्मिला भोपाल को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय एवं भोपाल के लगभग 200 खिलाडी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार आयोजन समिति के सदस्य निर्णायकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मधुबाला वर्मा सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर संगठन सचिव डॉ. ग्रेस.एस. सिंह द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।

About bheldn

Check Also

वेंकटेंश बालाजी निकले मंदिर प्रांगण में भ्रमण पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव पूजा में होंगे शामिल

भेल भोपाल। रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में वेंकटेंश बालाजी हनुमान एवं …