भोपाल।
पटेल नगर स्थित इस्कॉन भोपाल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 11 से 13 नवंबर तक हरिनाम नगर संकिर्तन का आयोजन किया गया ! इस दौरान अमेरिका, रुस, इंग्लैंड ब्राज़ील व नीदरलैंड से आये भक्तों ने भरपूर उत्साह के साथ हरे कृष्ण महामंत्र पर संकीर्तन करते हुए विविधता में एकता का संदेश दिया! भक्त गण घंट, करताल व मृदंग का उपयोग करते हुए कीर्तन कर रहे थे! सोमवार को संकीर्तन साईं बाबा बोर्ड चौराहे से शुरू होकर 10 नो मार्केट पर ख़त्म हुआ एवं मंगलवार को भेल जुबली गेट इलाक़े में हुआ!
बुधवार को इसका आयोजन पटेल नगर में होगा! भक्त गण संकीर्तन करते हुए, सभी को आगामी कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को पटेल नगर स्थित इस्कॉन भोपाल में होने वाले श्री श्री गौर राधा वल्लभ की प्राण प्रतिष्ठा का भी निमंत्रण दे रहे थे। संकीर्तन के उपरांत। यशोदा दामोदर भगवान को दीपदान किया गया। इस संकीर्तन का नेतृत्व चितहरि दास, जो की इस्कॉन सेलम से आये है, उनके द्वारा किया गया! उन्होंने बताया कलह के इस युग में केवल हरे कृष्ण महामंत्र की कीर्तन जैसे सरल विधि द्वारा भगवद प्राप्ति की जा सकती है। यह संकीर्तन कलियुग के सभी कलमश का नाश करती है। यह आनंदमई है और सभी जीवों के लिए कल्याण कारी है।