विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में आज डलेंगे वोट

भोपाल।

प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित पत्र में विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दिवस 13 नवंबर को चुनाव संबंधी कार्यों में उपायोग होने वाले शासकीय वाहनों के नंबर एवं उनकी संख्या की जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है। श्री धनोपिया ने चुनाव आयोग से मांग करते हुये कहा कि कि प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों विजयपुर एवं बुधनी में उप चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील है 13 नवम्बर को मतदान होना नियत है।

मतदान दिवस को चुनाव ड्यूटी पर व्यवस्था हेतु शासकीय वाहनों का उपयोग किया जाता है, जिसके लिए विधिवत रूप से वाहनों के नंबर एवं उनकी संख्या संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाती है, जिससे कि मतदान दिवस को अनावश्यक वाहनों का मतदान केन्द्रों के आसपास भ्रमण ना हो सके। पूर्व में सम्पन्न हुए चुनावों में यह देखने में आया है कि भाजपा द्वारा जिन वाहनों को उपयोग में लाया जाता है उसकी कहीं कोई चैकिंग नहीं होती है, यदि कोई चैकिंग होती भी है तो उसे शासकीय वाहन बताकर चुनाव ड्यूटी में पाबंद बताया दिया जाता है। ऐसे वाहनों से अवैध शराब एवं पैसा वितरण करने के साथ साथ मतदाताओं को अवैध रूप से मतदान केन्द्रों पर लाने एवं ले जाने का काम भाजपा द्वारा किया जाता है, जो कि सीधे सीधे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

श्री धनोपिया ने विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग में होने वाले सभी शासकीय वाहनों के नंबर एवं संख्या उपलब्ध कराये जाने और मतदान दिवस को बिना चुनाव ड्यूटी पर तैनात अवैध वाहनों को मतदान केन्द्रों के आसपास भ्रमण करने से प्रतिबंधित किया जाने की मांग चुनाव आयोग से करते हुये कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरीती जाये ताकि लोकतंत्र का सम्मान बना रहे।

About bheldn

Check Also

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य …