चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान नहीं खेला तो क्या होगा? ICC ले सकती है ये बड़ा एक्शन

नई दिल्ली ,

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में जाने को लेकर भारत ने इनकार कर दिया है. ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यह टूर्नामेंट प‍िछले साल हुए एश‍िया कप की तहत ‘हाइब्र‍िड मॉडल’ हो सकता है. वहीं एक और संभावना है कि इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान भी हट सकता है. ऐसी संभावना कुछ मीडिया रिपोर्टों में जताई गई है.

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी को लेकर एक और अपडेट सामने आया है. एक पीसीबी सूत्र ने कहा, मैं आपको बता सकता हूं कि पीसीबी ने आईसीसी को एक पत्र भेजा है, जिसमें स्पष्टीकरण मांगा गया है. जो आगामी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की यात्रा करने से भारत के इनकार पर भेजा गया है.’

वहीं ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने पर पाकिस्तान सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आ सकती है. वह अपने क्रिकेट बोर्ड से टूर्नामेंट से हटने के लिए कह सकती है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को पत्र लिखकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इस निर्णय के बारे में सूचित किया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, जो 19 फरवरी से 9 मार्च, 2025 तक खेला जाना है.

अगर पाकिस्तान ने चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पैर पीछे किए तो…
अगर पाकिस्तान 2025 में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी नहीं खेलने का फैसला करता है तो ICC उस पर प्रतिबंध लगा सकती है. ICC उनकी जगह किसी दूसरी टीम को शामिल कर सकता है. वहीं भारत के इनकार के कारण पाकिस्तान से टूर्नामेंट के अधिकार छीनने से उसकी आलोचना हो सकती है. इसके अलावा पाकिस्तान के ना खेलने के लिए दंडित करना एक गलत कदम होगा जिसे ICC नहीं उठाना चाहेगी.

दरअसल, डॉन की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि ऐसे मामले में सरकार जिन विकल्पों पर विचार कर रही है, उनमें से एक विकल्प यह है कि पीसीबी से कहा जाए कि वह सुनिश्चित करे कि पाकिस्तान चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भाग ना ले. दरअसल, PCB के अध्यक्ष मोहस‍िन नकवी देश की संघीय सरकार में आंतरिक मंत्री भी हैं.

भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.

2017 के बाद पहली बार हो रहा है चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन
चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2017 के बाद ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है. इसकेा ‘हाइब्रिड’ मॉडल में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है, संभवतः UAE में… जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा. वहीं डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल की संभावना से इनकार किया है, जो ICC को पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर सकता है.

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला!

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद …