रामनिवास रावत से सिंधिया ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेसी दिग्गज भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार से खफा!

भोपालः

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मंगलवार को दोनों ही जगहों में वोटिंग के लिए मतदान दल रवाना कर दिये गए हैं। यहां मतदान 13 नवंबर को होना है जबकि 23 नवंबर के दिन मतगणना होना है। इस उप चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गजों ने अपनी ताकत झोंकी है। इन दो विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव से यहां के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। इसकी वजह भी है क्योंकि इन कद्दावर नेताओं का प्रभाव विधानसभा क्षेत्र पर वर्षों से है।

एमपी की इन दोनों ही विधानसभा के उपचुनाव में 40 दावेदार मैदान में है। बुधनी में 20 उम्मीदवार, विजयपुर में 11 उम्मीदार उपचुनाव लड़ रहे हैं। बुधनी में भाजपा के रमाकांत भार्गव का मुकाबला कांग्रेस के राजकुमार पटेल से है। वहीं, विजयपुर में भाजपा के रामनिवास रावत के सामने कांग्रेस के मुकेश मेहरोत्रा है।

क्यों हो रहे हैं उपचुनाव
साल 2023 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुधनी से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीते थे। हलांकि इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में वे विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुन लिए गए। इसके चलते उन्होंने बुधनी विधानसभा से त्यागपत्र दे दिया। इस कारण यह सीट रिक्त हो गई। वहीं, विजयपुर विधानसभा में कांग्रेस के रामनिवास रावत चुनाव जीते। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान वे भाजपा में शामिल हो गए। बाद में उन्हें भाजपा सरकार ने मंत्री बना दिया और उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया। यह सीट भी रिक्त हो गई।

इन दिग्गजों ने झोंकी ताकत
आपकों बता दें कि विदिशा संसदीय क्षेत्र को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। वह बुधनी विधानसभा क्षेत्र और विदिशा संसदीय क्षेत्र का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बीजेपी कैंडिडेट रमाकांत भार्गव के चुनाव प्रचार की कमान पूरी तरह शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान संभाले रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस क्षेत्र में आकर भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभाएं की। साथ ही रोड शो किए और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग तक की हैं।

विजयपुर सीट में इस दिग्गज लगाया जोर
एक तरफ जहां बुधनी में शिवराज सिंह चौहान ताकत झोंक रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ विजयपुर सीट विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने जोर लगाया। विजयपुर विधानसभा सीट पूर्व में सांसद रहे नरेंद्र सिंह तोमर के लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इसके साथ ही वह अभी इस इलाके की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से एमएलए है। अपने प्रभाव वाले क्षेत्र पर उन्होंने कैंडिडेट के प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

चुनाव प्रचार क्यों नहीं दिखे ये दिग्गज
जहां एक तरफ बीजेपी से दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र सिंह तोमर उप चुनाव के प्रचार प्रसार में ताकत झोंक रहे हैं। वहीं, कांग्रेस और बीजेपी दो दिग्गजों ने दूरी बनाकर रखी। इसमें बीजेपी से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ नहीं नजर आए। इस पर पार्टी के अपने- अपने तर्क दिए।

बीमारी के चलते कैंसिल हुआ प्रचार
कांग्रेस ने कमल नाथ के दौरे को लेकर सफाई देते हुए कहा कि उनको प्रचार को लेकर आना था। लेकिन, दुर्भाग्य से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। इसके चलते वह प्रचार कने के लिए नहीं आ पाए। वहीं, बीजेपी ने सिंधिया के इसमें सफाई देते हुए बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में लगे हैं। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पार्टी के हर नेता के पास अलग- अलग जिम्मेदारी है। वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

कांग्रेस-बीजेपी के बीच चला आरोप-प्रत्यारोप
जहां कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बुधनी और विजयपुर में चुनाव प्रचार नहीं करने आने पर कहा कि बीजेपी में खींचतान चल रही है। वहीं, बीजेपी ने पूछा कि कमल नाथ तो स्टार प्रचारक थे। इसके बाद भी वे बुधनी और विजयपुर में सभाएं तय होने के बाद भी नहीं दिखे। इसके साथ ही देश के नेता होने के बाद भी महाराष्ट्र- झारखंड चुनाव में भी नदारद रहे।

About bheldn

Check Also

कमलनाथ और दिग्विजय ने कांग्रेस से बनाई दूरी! जीतू पटवारी की बैठक में नहीं पहुंचे, रिजल्ट से पहले एमपी में बड़ी हलचल

भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति ने भोपाल में अपनी पहली बैठक …