‘बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी’ इस मंत्री ने रिजल्ट को लेकर कर दी भविष्यवाणी!

जबलपुर

मध्य प्रदेश के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान पूरा हो गया है। वोटिंग करने के लिए मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वोटिंग के बाद 23 नवंबर के दिन मतगणना होगी। हालांकि इससे पहले ही दोनों सीटों पर चुनाव जीतने को लेकर बीजेपी के इस मंत्री ने भविष्यवाणी कर दी है। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा के लिए हो रहे उप चुनाव में भाजपा की जीत होगी।

दरअसल, जबलपुर में मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने दोनों सीटों पर बुधवार को हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है। इसका परिणाम निश्चित रूप से बीजेपी की जीत के रूप में सामने आएगा।

हार का ठीकरा फोड़ने के बहाने ढूंढ़ रही
वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार का एहसास हो चुका है। अब वह चुनाव में हार का ठीकरा फोड़ने के लिए बहाने ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि सवाल कांग्रेस के आरोपों का नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी की स्थिति का है।

कैंडिडेट अपने खिलाफ नहीं बनाएगा माहौल
राकेश सिंह का कहना है कि एक जीतने वाला प्रत्याशी अपने खिलाफ वातावरण बनाने का काम नहीं करेगा। राकेश सिंह की माने तो कांग्रेस अच्छी तरह जानती है कि चुनाव निष्पक्ष और विधि सम्मत तरीके से हो रहे हैं। मंत्री राकेश सिंह की माने तो सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है। साथ ही जनहित और जनकल्याण की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाया जा रहा है।

About bheldn

Check Also

कमलनाथ और दिग्विजय ने कांग्रेस से बनाई दूरी! जीतू पटवारी की बैठक में नहीं पहुंचे, रिजल्ट से पहले एमपी में बड़ी हलचल

भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति ने भोपाल में अपनी पहली बैठक …