सिर्फ 24 गेंद में फिफ्टी, आलोचकों को अभिषेक शर्मा का मुंहतोड़ जवाब, खुशी से झूम रहीं होगीं काव्या मारन

सेंचुरियन:

इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी डेब्यू टी-20 सीरीज में शतक जमाकर अभिषेक शर्मा ने जमकर वाहवाही लूटी थी, लेकिन उसके बाद उनका बल्ला पूरी तरह खामोश था। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज हो या फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी मौजूदा श्रृंखला के शुरुआती दो मैच। अभिषेक शर्मा लगातार फ्लॉप हो रहे थे। आलोचक टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाने लगे थे, लेकिन अब उन्होंने धुआंधार वापसी की है।

सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूद टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैच में वह सात और चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। मगर सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में हुए तीसरे मुकाबले में उन्होंने 24 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से धुआंधार अर्धशतक ठोक दिया। यह उनकी करियर की पहली फिफ्टी थी। अर्धशतक बनाने के बाद अगली ही गेंद पर वह केशव महाराज का शिकार हो गए।

क्यों खुश होंगी काव्या मारन?
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने जिन प्लेयर्स को रिटेन किया है, उनमें अभिषेक शर्मा का भी नाम शामिल है। अभिषेक को काव्या मारन की मालिकाना हक वाली एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइजी ने 14 करोड़ की भारी भरकम राशि में रिटेन किया है, जो उनकी आईपीएल 2022 की सैलरी (6.5 करोड़ रुपये) से दोगुनी से भी ज्यादा है।

IPL 2024 में मचाई थी धूम
अभिषेक शर्मा अपने ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग पार्टनर ट्रेविस हेड के साथ मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर मैच में तूफानी शुरुआत किया करते थे। सीजन की 16 पारियों में उन्होंने 32 की औसत और 204 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए। सबसे ज्यादा 42 छक्के भी उनके बल्ले से निकले। इसके प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला। मगर जिम्बाब्वे दौरे के दूसरे मैच में एक शतक के बाद से उनका बल्ला खामोश ही था।

About bheldn

Check Also

भारत ने 11 रन से जीता मैच, सीरीज में ली 2-1 की अजेय बढ़त

नई दिल्ली भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 …