पाकिस्तान का मशहूर ‘चाय वाला’ बना शार्क टैंक विजेता, एक आइडिया से जीते करोड़ों रुपये

नई दिल्ली,

भारत की तरह पाकिस्तान में भी टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक काफी मशहूर है. यह शो अक्सर नए उद्यमियों की जिंदगियां बदलने का काम करता रहा है. पाकिस्तान के अरशद खान की भी यही कहानी है जिन्होंने शुरुआत चाय बेचने से की और अब पाकिस्तान के शार्क टैंक पर अपने चाय ब्रांड के लिए उन्होंने एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये जीत लिए हैं. अरशद खान की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वो चाय बेचते दिखे थे. वायरल होने के बाद से वो पाकिस्तान में ‘चाय वाला’ नाम से लोकप्रिय हुए और फिर शार्क टैंक शो तक पहुंचे.

पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली थी. उन्होंने रियलिटी शो में निवेशकों के सामने अपने चाय ब्रांड को पेश किया. शो में उनके बिजनेस आइडिया और दूरदर्शिता से जज बेहद प्रभावित दिखे.

वायरल होने के बाद की मॉडलिंग फिर लॉन्च कर दी चाय ब्रांड
अरशद खान की तस्वीर वायरल होने के बाद उन्हें लोकप्रियता मिली जिसका लाभ उठाते हुए उन्होंने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया. आगे चलकर उन्होंने खुद का चाय ब्रांड लॉन्च किया जिसमें पैसा लगाने के लिए अब शार्क टैंक पाकिस्तान के निवेशक भी राजी हो गए हैं. शो में अरशद खान की डील को उनके बिजनेस करियर में एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

शार्क टैंक पर जजों ने अरशद खान के बिजनेस आइडिया और दूरदर्शिता की प्रशंसा की और उनके ब्रांड की क्षमता पर विश्वास जताया. चाय बेचने वाले से बिजनेसमैन बने अरशद खान की ये सफलता पाकिस्तान के नए उद्यमियों को भी प्रेरित करेगी

About bheldn

Check Also

UP: करोड़पति कारोबारी को महिला कर्मचारी ने झूठे रेप केस में फंसाया, मांगे 5 करोड़ों रुपये

गाजियाबाद , गाजियाबाद के एक करोड़पति कारोबारी पर उनकी महिला कर्मचारी द्वारा फर्जी रेप का …