पप्पू यादव को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त होने का दावा कर भेजा कुरियर; लिखा- उड़ा देंगे ‘अर्जुन भवन’

पूर्णिया

सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले ने कुरियर से पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताया है और 15 दिनों के अंदर उनके ‘अर्जुन भवन’ को उड़ा देने की धमकी दी गई है।

जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का फोन नहीं उठाने पर नाराजगी!
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कुरियर से पत्र भेजने वाले ने खुद का नाम कुंदन कुमार बताया है। इस पत्र में उसने लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए उसे अपना दोस्त बताया। उसमें यह लिखा है- मेरा मित्र लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से आपको बार-बार फोन करता है, लेकिन आप फोन नहीं उठाते। आपकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पत्र में लिखा है कि उनके पूर्णिया स्थित आवास ‘अर्जुन भवन’ को 15 दिनों में उड़ा दिया जाएगा। कुंदन कुमार की ओर से अपना संपर्क नंबर भी पत्र में लिखा गया है, उस पर संपर्क करने को कहा गया है।

पप्पू यादव को पहले भी लॉरेंस गैंग की ओर से मिली थी धमकी
इससे पहले भी पप्पू यादा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद पुलिस जांच में पाया गया कि जिस व्यक्ति ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैग से कोई संबंध नहीं था। हालांकि एक बार 7 नवंबर को पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली थी।

केंद्र और बिहार सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग
इस धमकी के बाद पप्पू यादव को दुबई से भी धमकी भरा एक कॉल आया था। जिसके बाद सांसद पप्पू यादव की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी।

About bheldn

Check Also

मणिपुर में हालात बिगड़ता देख केंद्र ने इन इलाकों में लगाया AFSPA, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली मणिपुर के जिरीबाम में 11 नवंबर को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में …