बिहार को दूसरे AIIMS की PM मोदी ने दी सौगात, दरभंगा से झारखंड के मतदाताओं से की अपील, लालू-कांग्रेस पर निशाना

दरभंगा

दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय भारत माता के नारे से भी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने झारखंड के मतदाताओं से चुनाव में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने और वोट डालने की अपील की। वहीं ‘बिहार कोकिला’ शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। दरभंगा में पीएम मोदी ने कहा कि दरभंगा एम्स का सपना अब पूरा होने वाला है। इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिलांचल, कोसी, पश्चिम बंगाल के लोगों की मदद होगी। इसके साथ ही पड़ोसी राज्य नेपाल से आने वाले मरीज भी यहां अपना इलाज करा सकेंगे।

बीमारी सबसे ज्यादा गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार को हाती है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब और मध्यम वर्गीय की है। बीमारी भी इसी वर्ग को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। इसलिए इस वर्ग की कमाई की सबसे ज्यादा खर्च बीमारी पर होता है। हम लोग भी इसी वर्ग से निकले हैं। इसलिए जानते हैं कि अगर घर का कोई शख्स बीमार पड़ता है तो कैसे पूरे परिवार पर संकट आ जाता है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस और लालू पर इशारों में साधा निशाना
इस दौरान पीएम मोदी ने लालू यादव और कांग्रेस पर भी इशारों में हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले के जमाने में सरकार सिर्फ वादों और दावे करते हैं। बिहार में नीतीश कुमार के शासन से पहले क्या था। नीतीश कुमार के शासन में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हुई । उन्होंने कहा कि देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और उनके जीवन को आसान बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

‘आयुष्मान भारत योजना’ से करीब चार करोड़ लोग इलाज करा चुके: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ‘आयुष्मान भारत योजना’ से देश में करीब चार करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है। अगर आयुष्मान भारत योजना न होती, तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते। उन्होंने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता NDA सरकार की योजना से दूर हुई। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब सवा लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है।’

पीएम मोदी ने राज्यपाल, सीएम संग किया दरभंगा एम्स के निर्माण स्थल का निरीक्षण
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिथिलांचल वासियों को सौगात देने दरभंगा पहुंचे। पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। पीएम मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। इसके साथ ही वो दरभंगा बाईपास स्टेशन और झंझारपुर से लौकहा रेल लाइन का रिमोट से वर्चुअली उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से उत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा।

दरभंगा एम्स के निर्माण से इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। लोगों को बेहतर इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। दरभंगा बाईपास स्टेशन से शहर में यातायात सुगम होगा। झंझारपुर से लौकहा रेल लाइन से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

About bheldn

Check Also

‘खुद का वजूद बनाओ’, सुप्रीम कोर्ट ने अजित गुट को लगाई लताड़; कहा- शरद पवार के फोटो-वीडियो न करें इस्तेमाल

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एनसीपी चुनाव चिह्न से जुड़े विवाद पर सुनवाई …