राजस्थान उपचुनाव: खींवसर में मूंछें दांव पर लगाने वाले मंत्री को दो सीटों पर डाउट, बोले – यहां हालात टाइट

जयपुर

राजस्थान की सात सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल सभी सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री ने हटकर बयान दिया है। नागौर जिले की खींवसर सीट पर मूंछें दांव पर लगाने वाले मंत्री को राजस्थान की दो सीटों पर डाउट है। उनका एक ताजा बयान सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं कि सात में से पांच सीटों पर हम चुनाव जीत रहे हैं लेकिन दो सीटों पर स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने दो सीटों पर संदेह जताते हुए कहा कि वहां हमारी हालत टाइट है।

दौसा और चौरासी सीट पर डाउट
भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींसवर का ताजा बयान सामने आया है। यह बयान उन्होंने मतदान के दिन 13 नवंबर को दिया है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए खींवसर ने कहा कि राजस्थान की पांच सीटों पर हम चुनाव जीत रहे हैं लेकिन दो सीटों पर हालत टाइट है। जब उनसे यह पूछा कि किन किन सीटों पर आप हालत टाइट मान रहे हैं। इसका जवाब देते हुए खींवसर ने कहा कि पांच सीट तो हमारी पक्की है लेकिन चौरासी में जहां बीएपी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहां स्थिति टाइट है। दूसरा दौसा में हमारे प्रत्याशी की स्थिति थोड़ी टाइट है।

खींवसर में मूंछें दांव पर लगाई खींवसर ने
दो दिन पहले गजेंद्र सिंह खींवसर ने खींवसर में जो बयान दिया। वह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। प्रचार के दौरान हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘खींवसर में हमारी जीत पक्की है। अगर हम हार गए तो मैं मूंछे और सिर के बाल मुंडवा कर यहीं चौक में खड़ा हो जाऊंगा।’ खींवसर में जीत का समीकरण बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यहां जाट समाज के वोट तीन जगह बंट रहे हैं क्योंकि भाजपा, कांग्रेस और आरएलपी तीनों ही दलों के प्रत्याशी जाट हैं। 30 फीसदी वोट आरएलपी को जा सकते हैं लेकिन शेष वोट भाजपा और कांग्रेस को भी मिलेंगे। ऐसे में भाजपा की जीत तय है।

About bheldn

Check Also

अपने ही बच्चे हैं, इसको हल्के में नहीं लेना चाहिए, छात्रों के प्रदर्शन पर बोले बृजभूषण सिंह

अयोध्या उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस और …