सेंचुरियन
टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में लगातार दो शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाने वाले संजू सैमसन की चमक फीकी पड़ गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टी20 में संजू सैमसन शून्य पर आउट हो गए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का यह तीसरा मैच था। इससे पहले दूसरे टी20 में भी संजू सैमसन अपना खाता नहीं खोल पाए। इस तरह संजू सैमसन पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो टी20 फॉर्मेट में लगातार दो शतक लगाने के बाद फिर बैक टू बैक दो मैच में शून्य पर आउट हुए हैं।
संजू सैमसन पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर चकमा खा गए। मार्को येनसन की गेंद पर संजू बिल्कुल भी जज नहीं कर पाए जिसके कारण वह शॉट मिस कर गए। इस तरह टीम इंडिया बिना कोई रन बनाए ही अपना पहला विकेट गंवाया। इससे पहले मैच में भी संजू सैमसन को मार्को येनसन ने ही शून्य पर बोल्ड किया था।
साउथ अफ्रीका ने मैच में जीता टॉस
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच मे मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। कप्तान एडेन मार्कराम के इस फैसले को उनके गेंदबाज ने बिल्कुल सही साबित कर टीम इंडिया को पहले ही ओवर में झटका देने का काम किया। हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने मिलकर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
पहले विकेट के बाद अभिषेक और तिलक ने मिलकर 5 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 60 रन टांग दिए। अभिषेक शर्मा को जो कुछ पारियों से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की हालत खराब करके रख दी। इस तरह पावर प्ले में टीम इंडिया ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।