भोपाल
रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान के प्रांगण में आज भगवान विष्वकसेन की पूजा से हुई। यह मंदिर का 12 ब्रह्मोत्सव है जो की पुष्कर उत्सव के रूप में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है । ब्रह्मोत्सव मंदिर में हर साल आयोजित किया जाता है । जिस तरह उत्तर भारत में भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है इस तरह दक्षिण भारतीय पद्धति से भगवान विष्वकसेन की पूजा करके जजमान श्री सुबोध सिंह व जय श्री सिंह ने भगवान विष्वकसेन के लिए कलश की स्थापना की। उसके पश्चात भगवान विष्वकसेन को रक्षा सूत्र बांधा गया व सभी दिशाओं को सिद्ध करने के लिए वास्तु शास्त्र की पूजा की गई। भगवान बालाजी का अति मनमोहक श्रृंगार किया गया जिसको देखकर भक्त बड़े उत्साहित हो गए। आज की पुजा मे पुर्व सांसद आलोक संजर विशेष रुप से उपस्थित थे ।
मंदिर के प्रांगण में शाम को अंकुर रोपण किया गया। पुराणों में उल्लेख है कि बीज से निकलने वाले अंकुर आयोजन की सफलता का प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व करते हैं। बीज बोने के लिए पालिका नाम के बर्तन का उपयोग किया गया। उसके बाद चावल व विभिन्न बीज से ब्रह्मापीठम को सजाया गया भगवान बालाजी व माता गोदा देवी व भू देवी को भोग लगाया गया। पूरा मंदिर भव्य श्रृंगार से सजा हुआ था। व भक्त गोविंदा गोविंदा के नारे लगा रहे थे। उत्सव के दूसरे दिन बुधवार सुबह सुप्रभात सेवा के बाद यज्ञशाला के द्वार की पूजा होगी व यज्ञशाला में प्रवेश किया जाएगा। माता लक्ष्मी का नो कलशो से दूध दही मक्खन से अभिषेक किया जाएगा। व भगवान गरुड़ के ध्वज की पूजा करके उसको फहराया जाएगा । मंदिर के संरक्षक सुबोध सिंह व जय श्री सिंह ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि मंदिर में पहुंचकर ब्रह्मोत्सव की आयोजन का लाभ उठाएं
ब्रह्मोत्सव के दौरान श्री श्री श्री त्रिदंडी श्रीमन्नारायण रामानुजन चिन्ना जियर स्वामी जी दिनांक 22 से 24 तारीख तक मंदिर प्रांगण में रहकर पूजा अपने सानिध्य में संपन्न कराएंगे। उल्लेखनीय है कि चिनर जीयर स्वामी जी को भारत सरकार ने पद्मभूषण से सम्मानित किया है व उन्होंने स्टैचू आफ इक्वलिटी का निर्माण हैदराबाद में करवाया है जिसका उद्घाटन भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था। भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व कई अतिविशिष्ट व्यक्ति स्टैचू ऑफ इक्विटी जा चुके हैं।