विदेशी निवेशक भारत से भाग नहीं रहे, शेयर से पैसा निकाल कर यहां लगा रहे हैं, तभी तो रेकार्ड बन गया

मुंबई:

आप इस तथ्य से अवगत होंगे ही कि विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजारों से लगातार पैसे निकाल रहे हैं। इसी साल अक्टूबर महीने में उन्होंने शेयर बाजार से पैसा निकालने का जो सिलसिला शुरू किया था, वह अभी भी जारी है। लेकिन वह आईपीओ में खूब पैसे लगा रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि इस साल अभी तक उन्होंने आईपीओ और प्रीफरेंशियल शेयर की खरीद में 11.5 बिलियन डॉलर झोंक चुके हैं। यह अब तक का सर्वाधिक रेकार्ड है। इससे पहले साल 2021 में विदेशी निवेशकों ने सबसे ज्यादा पैसे झोंके थे।

क्यों पसंद आ रहा है प्राइमरी बाजार
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से ही कमाई का नया तरीका अपना लिया है। अब वे सेकंडरी मार्केट से पैसा निकालकर प्राइमरी मार्केट से मुनाफा कमाने में जुटे हुए हैं। इसका मतलब है कि एफपीआई का फोकस आईपीओ से पैसा बनाने पर है। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड ने बीते दिनों ही कुछ आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार विदेशी निवेशक अब आईपीओ और प्रिफेरेंशियल शेयर सेल्स सहित उनकी प्राइमरी मार्केट में जम कर खरीदारी कर रहे हैं। इनकी इस साल की खरीदारी 11.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई।

इससे पहले 2021 में बना था रिकार्ड
विदेशी निवेशकों की आईपीओ बाजार में निवेश का पुराना रिकार्ड साल 2021 में बना था। अब उन्होंने साल 2021 का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2021 में विदेशी निवेशकों ने प्राइमरी मार्केट में 10.8 बिलियन डॉलर लगाए थे। इसके विपरीत इस साल ग्लोबल फंड्स ने इस साल शेयर बाजार के दोनों एक्सचेंजों पर 13 बिलियन डॉलर से अधिक के शेयर बेच दिए हैं। तभी तो बीएसई और एनएसई के प्रमुख सूचकांकों में करेक्शन दिख रहा है।

क्यों बढ़ रहा है आईपीओ से प्यार
हमारे सहयोगी ईटी से से बातचीत में डीआरचोकसी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेन चोकसी ने बताया कि विदेशी निवेशक अब कई कंपनियों यानी आईपीओ में निवेश कर रहे हैं, क्योंकि उनमें बहुत तेज गति से रिटर्न जेनरेट करने की क्षमता है। वहीं दूसरी ओर सेकंडरी मार्केट में मुनाफावसूली का प्रमुख कारण हाई वैल्यूएशन है।

About bheldn

Check Also

एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खामी, 3 दिनों तक थाइलैंड में फंसे रहे यात्री, क्या है लेटेस्ट अपडेट?

नई दिल्ली थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली आ रही एयर इंडिया में सवार 144 यात्रियों …