‘केजरीवाल के शीशमहल में लगी है गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट…’, BJP ने फोटो दिखाकर पूछा- कहां से आए इतने पैसे

नई दिल्ली

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर हमला बोला है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल के घर में गोल्ड प्लेटेड (सोने की परत चढ़े) टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन लगे होने के फोटो शेयर किए हैं। बीजेपी ने हमला बोलते हुए पूछा कि आखिर केजरीवाल के पास इतने पैसे कहां से आए? सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता इसका हिसाब मांगेगी?

कल से धरना देगी बीजेपी
वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पैसा हलाल का नहीं है, ये दलाल का पैसा है। ये दिल्ली की जनता से गद्दारी करके कमाया गया पैसा है जिसे आपने अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च किया। दिल्ली की जनता इसका हिसाब मांग रही है। बीजेपी के कार्यकर्ता इस काले धन का हिसाब मांगेंगे। कल से बीजेपी अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव करेगी।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री आवास में खर्च को लेकर अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ” केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर नए खुलासे! पीडब्ल्यूडी के दस्तावेज बताते हैं कि अप्रैल 2022 के बाद वहां कोई काम नहीं हुआ। तो फिर ‘शीश महल’ में बाद में लगी बेशुमार सुविधाएं कहां से आईं? सबसे चौंकाने वाला: सोने की परत वाला कमोड और बेसिन! केजरीवाल इसे ‘शीश महल’ खाली करते समय साथ ले गए। आखिर क्यों? क्या ये सबूत मिटाने की कोशिश थी? केजरीवाल जवाब दो!”

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार होने का ढोंग करते हैं, लेकिन वह सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं! पीडब्ल्यूडी के दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि अप्रैल 2022 के बाद केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर कोई काम नहीं हुआ। फिर यह सवाल उठता है कि 2024 तक इसमें करोड़ों रुपये के महंगे सामान कैसे आ गए?

About bheldn

Check Also

गले में हमेशा प्यूरीफायर लटकाए रखने वाले शशि थरूर ने दिल्ली के राजधानी बने रहने पर उठा दिए सवाल

नई दिल्ली क्या दिल्ली, देश की राजधानी होने के लायक भी है? राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र …