बुलंदशहर में जिला अस्पताल के इमरजेंसी रूम में छलके जाम, डॉक्टर-स्टाफ का वीडियो वायरल

बुलंदशहर

यूपी के बुलंदशहर में कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में जाम छिलकाने का मामला सामने आया है। जिसका एक तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में शराब पीता हुआ नजर आ रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के आदेश पर पांच सदस्य टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के बाबूजी कल्याण सिंह मेडिकल जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर द्वारा शराब पीने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह शराब का पैक रखकर काम करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।

मामला संज्ञान में आने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने पांच सदस्य की जांच कमेटी गठित की है। जो भी डॉक्टर मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की अस्पताल प्रशासन बात कर रहा है। सीएमएस डॉक्टर परविंदर सिंह ने बताया की जांच कमेटी गठित कर दी गई है। तीन दिन में रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपनी है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे और वीडियो की पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About bheldn

Check Also

क्या पूरा होगा अजित पवार का मुख्यमंत्री बनने का सपना? पुणे में लगाए गए बैनरों से महाराष्ट्र में

पुणे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया के बाद किसकी सरकार सत्ता में आएगी? …