लखनऊ,
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन ने मिलकर बीजेपी के एजेंट के रूप में काम किया. उन्होंने कहा कि नकारात्मक भाजपा और उसकी निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक भी पीडीए के लोगों का हौसला न तोड़ सकी.
अखिलेश ने यूपी की जनता को लिखे अपने ओपन लेटर में कहा कि यूपी में 9 विधानसभा के उपचुनाव ‘PDA’ की एकजुटता, मान-सम्मान और अधिकारों को नकारने वाली प्रभुत्ववादी भाजपा के खिलाफ प्रदेश की 90 फीसदी आबादी के चुनाव थे. निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक भी पीडीए के लोगों का हौसला नहीं तोड़ सकी. सत्य के साथ अपनी आवाज मिलाने के लिए सभी ‘ईमानदार और सच्चे’ अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को भी बधाई और दिल से शुक्रिया!
INDIA ब्लॉक सभी 9 सीटों पर जीत चुका चुनाव: अखिलेश
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा की लाख कोशिशों के बावजूद इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति नैतिक रूप से सभी 9 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है. अब आप सबसे आग्रह है कि अपने वोट की रक्षा करें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही थोड़ा विश्राम करें और फिर जनसेवा के लिए निकल पड़ें.
लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही बीजेपी: शिवपाल
सपा के सीनियर नेता शिवपाल यादव ने उपचुनाव की वोटिंग को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है. चुनाव कैसे निष्पक्ष होंगे? बीजेपी गलत परंपरा डाल रही है. लोकतंत्र पर खतरा पैदा कर रही है. चुनाव में बीजेपी ने पुलिस, प्रशासन के द्वारा गलत काम करवाए. बूथ पर कब्जे करवाए, लोगों के वोटर कार्ड छीन लिए गए. शासन-प्रशासन द्वारा वोटों की लूट के बाद कुछ सीटों पर हार सकते है लेकिन फिर भी हम 5 या 6 सीटें जीतने का काम करेंगे.
केशव मौर्य का अखिलेश पर पलटवार
वहीं अखिलेश पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनका PDA जनता को गुमराह करने का फर्जी खेल है. करहल में गरीब दलित समाज की बेटी ने सिर्फ भाजपा को वोट देने की बात कही, तो सपा के गुंडों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. अगर इन अपराधियों को सपा मुखिया का संरक्षण और उनसे गहरा रिश्ता न होता, तो बेटी आज जिंदा और सुरक्षित होती. 2014 से लगातार पराजय झेलने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में जब आपकी सीटों में थोड़ा इज़ाफा हुआ, तो आपने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिए. अब सपा को पिछड़े दलित यूपी में एकजुट होकर सफा कर देंगे.