इजरायली महिला इन्फ्लूएंसर ने बिना कपड़ों के आसमान से लगाई छलांग, वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

तेल अवीव

इजरायल की 27 साल की इन्फ्लूएंसर मैरी प्राग्लिन के लिए स्काई डाइविंग सिर्फ खेल नहीं है, बल्कि जिंदगी जीने का एक तरीका है। अब उन्होंने हवा में उड़ते हुए ऐसा कारनामा किया है, जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। मैरी ने बिना कपड़ों के स्काईडाइविंग करते हुए खुले आसमान में उड़ान भरी हैं। कभी अपने डर को काबू पाने के लिए स्काईडाइविंग शुरू करने वाली मैरी प्राग्निन ने बिना कपड़ों के स्काई डाइविंग के अपने अनुभव पर बात की है।

हवा में उड़ना एक अलग अहसास
इजरायली मीडिया आउटलेट वाईनेट की रिपोर्ट के अनुसार, मैरी ने कहा कि ‘हवा में उड़ना और नीचे का अद्भुत दृश्य देखना बहुत की शक्तिशाली अहसास है। यह किसी और चीज से अलग है।’ मैरी प्राग्लिन ने आगे बताया कि हर छलांग उन्हें अपने डर का सामना करने और अपने बारे में नई चीजें खोजने की चुनौती देती है।

अपनी पहली स्काईडाइविंग को याद करते हुए मैरी ने बताया कि कोर्स के पहले दिन जब उन्होंने विमान के किनारे से छलांग लगाई तो सब कुछ बदल गया। उन्होंने कहा, ‘उसके बाद से मेरी जिंदगी पहले जैसी नहीं रही और मैं जंप जारी रखना चाहती हूं। यह मेरा जुनून है।’ मैरी प्राग्लिन स्काईडाइविंग के जुनून के चलते दुनिया के अलग-अलग देशों की यात्रा पर जाती हैं। वह अटलांटिक महासागर के ऊपर छलांग लगा चुकी हैं।

बर्थडे पर सबसे साहसिक छलांग
मैरी ने बताया कि उनका सबसे साहसिक स्टंट में से एक उनके जन्मदिन पर था, जिसमें उन्होंने बेहद की कम कपड़ों में आसमान से छलांग लगाई। उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वसनीय रूप से आजादी वाला अनुभव था। एक ऐसा क्षण जब मुझे लगा कि मैं खुद को सभी सीमाओं से आजाद कर रही हूं। पूरी आजादी- केवल मैं, हवा और पृथ्वी। स्किन पर हवा को महसूस करना असाधारण था। इसने मेरे लिए जीवन में नए दरवाजे खोले।’

स्काई डाइविंग इंस्ट्रक्टर बनने का सपना
मैरी का सपना 100 से ज्यादा जंप पूरी करना और स्काईडाइविंग प्रशिक्षक बनने के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र प्राप्त करना है। उन्होंने कहा, ‘इज़राइल में बहुत ज़्यादा महिला प्रशिक्षक नहीं हैं। मुझे लगता है कि उन महिलाओं की मदद करने में मेरी महत्वपूर्ण भूमिका है जो हिचकिचाती हैं और उन्हें दिखाती हैं कि वे भी ऐसा कर सकती हैं। मैं इस अनुभव को सुलभ बनाना चाहती हूं और उन महिलाओं का समर्थन करना चाहती हूँ जो अपने डर का सामना करना चाहती हैं।’

 

About bheldn

Check Also

अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर सांसद के बाथरूम यूज पर क्यों मचा है बवाल? जानें पूरा मामला

नई दिल्ली, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी. …