मौलाना तौकीर रजा ने दिल्ली में मुस्लिमों से जुटने का किया आह्वान, इधर यति नरसिंहानंद गिरि करेंगे हनुमान चालीसा

बरेली:

मौलाना तौकीर रजा ने देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में 24 नवंबर को मुस्लिमों से इकट्ठा होने का आह्वान किया है। रसूल की शान में गुस्ताखी के खिलाफ ये आयोजन हो रहा है। इस बीच यति नरसिंहानंद गिरि ने रामलीला मैदान में 24 नवंबर को ही हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान कर दिया है। बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने लोगों से दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। पैगंबर-ए-इस्लाम और इस्लाम से जुड़े प्रतीकों पर होने वाली गलत टिप्पणियों के खिलाफ प्रदर्शन की बात कही है।

25 नवंबर से संसद सत्र हो रहा है शुरू
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि 25 नवंबर से संसद सत्र शुरू हो रहा है। दिल्ली में वह 24 नवंबर को तहफ्फुज-ए-नायूसे रिसाल कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार से अगर अपनी बात मनवानी है तो रामलीला मैदान दिल्ली पहुंचे। वहां खड़े होकर बात मनवाने की कोशिश करेंगे तो संसद तक आवाज जाएगी। संसद के इसी सत्र में ईश निंदा के खिलाफ बिल भी पास कराया जाएगा।

रामलीला मैदान के सामने होगा हनुमान चालीसा का पाठ
वहीं, दूसरी ओर गाजियाबाद स्थित शिवशक्ति धाम डासना के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने भी 24 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान के सामने सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान किया है। यति नरसिंहानंद गिरि 100 से ज्यादा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और हजारों साधु-संतों के साथ रामलीला मैदान के सामने शांतिपूर्ण तरीके से श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। उन्होंने इसका वीडियो भी कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर जारी किया था।

About bheldn

Check Also

महाराष्ट्र चुनाव के लिए सी वोटर का एग्जिट पोल आया, महायुति-MVA में किसकी बनेगी सरकार?

मुंबई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। इसके बाद कई एजेंसियों …